How To Make Instagram Account Private: बच्चे, बड़े-बुजुर्ग आज के समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। इन प्लेटफॉर्म में ऑफिस से लेकर परिवार वालों से बात करने और चैट के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इसके अलावा मौज-मस्ती और इंटरटेनमेंट के लिए इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा यूज होता है। इंस्टाग्राम ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर लोग रील बनाने से लेकर हम सभी अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं। इस ऐप पर आप अपनी पोस्ट को प्राइवेट रखना चाहते हो, या पब्लिक इसकी सेटिंग आप आसानी से कर सकते हैं।
अगर आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर लिया है और अब उसे प्राइवेट करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पब्लिक अकाउंट को प्राइवेट कैसे किया जा सकता है। साथ ही जानें इंस्टाग्राम को प्राइवेट करने पर अकाउंट में क्या-क्या बदलाव आते हैं।
प्राइवेट करने पर अकाउंट में क्या बदलाव होते हैं?
पोस्ट्स और स्टोरी पर प्राइवेसी
प्राइवेट अकाउंट होने पर, आपकी सभी पोस्ट्स, स्टोरीज और हाइलाइट्स केवल उन लोगों को दिखाई देंगी जिन्हें आपने फॉलो किया है। आपके नए और अनजाने यूजर्स के लिए आपकी पोस्ट शो नहीं होगी। इसके अलावा अगर कोई आपको सर्च करता है, तो आपका अकाउंट सर्च रिजल्ट में जरूर दिखाई देगा। इसके बाद वह अगर आपके अकाउंट को ओपन करता है, तो उसे केवल आपका प्रोफाइल और कुछ डिटेल्स दिखाई देगी, जैसे आपके फॉलोअर्स और फॉलोइंग नंबर। लेकिन आपकी पोस्ट नजर नहीं आएगी।
इसे भी पढ़ें-अपनी इंस्टाग्राम रीच से हैं नाखुश? ChatGPT ही नहीं, इन AI टूल्स की मदद से बूस्ट करें पोस्ट
नए फॉलोअर के लिए अनुमति की जरूरत
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट होने पर अगर कोई नया व्यक्ति आपको फॉलो करना चाहता है, तो आपको उसे फॉलो करने की अनुमति देनी होती है। केवल उन्हीं यूजर्स को आप अपनी पोस्ट्स दिखा सकते हैं जिनकी रिक्वेस्ट आपने एक्सेप्ट की है।
दूसरे यूजर्स आपकी पोस्ट्स को शेयर नहीं कर पाएंगे
प्राइवेट अकाउंट पर, दूसरे यूजर्स आपकी पोस्ट्स को सीधे शेयर नहीं कर सकते हैं। पोस्ट शेयर करने को लेकर उन्हें आपकी परमिशन की जरूरत होगी। जब तक आप परमिशन नहीं देते हैं वह आपकी पोस्ट को किसी अन्य यूजर्स के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।
पब्लिक अकाउंट को कैसे करें प्राइवेट?
- सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
- अब नीचे दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- अपने प्रोफाइल पेज पर, ऊपर दाएं कोने में तीन लाइन वाले मेनू पर टैप करें और फिर Settings पर क्लिक करें।
- इसके बाद Settings ऑप्शन पर जाने के बाद Privacy पर क्लिक करें।
- अब Privacy पेज पर जाकर Private Account के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका अकाउंट पब्लिक से प्राइवेट हो जाएगा।
पब्लिक अकाउंट कब नहीं होता प्राइवेट?
आपका अकाउंट कोई बग या टेक्निकल इश्यू
कई बार पब्लिक अकाउंट को प्राइवेट में कन्वर्ट करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में हम सोचते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर आपके अकाउंट में ऐसी दिक्कत आ रही है, तो बता दें कि कभी-कभी इंस्टाग्राम के तकनीकी समस्याओं के कारण अकाउंट पब्लिक से प्राइवेट नहीं होता।
अकाउंट को बिजनेस प्रोफाइल में सेट करने पर
जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिजनेस प्रोफाइल के रूप में सेट करते हैं, तो आपके पास अधिक पहुंच और एनालिटिक्स डेटा मिलता है और अकाउंट अक्सर पब्लिक होता है ताकि ज्यादा लोग उसे देख सकें। हालांकि, आप एक बिजनेस अकाउंट को भी प्राइवेट बना सकते हैं। हालांकि इस सिचुएशन में कई बार पब्लिक अकाउंट को प्राइवेट करने में दिक्कत आती है।
इसे भी पढ़ें-बार-बार ये गलतियां करने पर Instagram ब्लॉक कर सकता है आपका अकाउंट...जान लीजिए डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों