herzindagi
How do I increase my reach on Instagram

अपनी इंस्टाग्राम रीच से हैं नाखुश? ChatGPT ही नहीं, इन AI टूल्स की मदद से बूस्ट करें पोस्ट

इंस्टाग्राम की रीच बढ़ाने के लिए आप AI टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं ChatGPT की तरह कौन-कौन से AI टूल्स हैं, जो आपकी इंस्टाग्राम रील की रीच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-04, 17:10 IST

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और एंगेजमेंट बढ़ाना इतना आसान नहीं, जितना देखने में लगता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम लगातार बदलता रहता है। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं या बनने की चाहत रखते हैं और आपकी पोस्ट्स को वो रीच नहीं मिल रही है, जिसकी आप उम्मीद कर रहे हैं, तो आप AI टूल्स की मदद भी ले सकते हैं। जी हां, डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI आपकी सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी को एक नई दिशा दे सकता है।

AI टूल्स की मदद से आप कंटेंट आइडिया, कंटेंट ऑप्टिमाइज, सही हैशटैग का सिलेक्शन और अट्रैक्टिव कैप्शन लिखने और ऑडियंस एनालिसिस कर सकते हैं। इससे आपकी पोस्ट या रील ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है और इसी के साथ ऑर्गेनिक बूस्ट भी मिल सकता है। अब सवाल उठता है कि किन AI टूल्स की मदद इंस्टाग्राम की रीच को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में कई लोगों को सबसे पहले ChatGPT ही याद आता है। लेकिन, आज हम यहां बताने जा रहे हैं कि चैटजीपीटी के अलावा-अलावा कौन-कौन से AI टूल्स की मदद से इंस्टाग्राम की रीच बढ़ाई जा सकती है।

इंस्टाग्राम की रीच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं ये AI टूल्स

Photo AI

which AI tools can increase instagram reel reach

अगर आप इंफ्लुएंसर बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं तो चैटजीपीटी की तरह ही AI टूल Photo AI की मदद भी ले सकते हैं। इस टूल से आप किसी भी पोज, प्लेस और एक्शन की फोटो सेकेंड्स में बना सकते हैं। सिर्फ फोटो ही नहीं, इस एआई टूल से वीडियो भी क्रिएट किए जा सकते हैं। हालांकि, बता दें यह केवल पेड AI टूल है यानी आप पेमेंट करने के बाद ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बार-बार ये गलतियां करने पर Instagram ब्लॉक कर सकता है आपका अकाउंट...जान लीजिए डिटेल्स

Scrip AI

इस AI टूल की मदद से मिनटों में अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए स्क्रिप्ट लिखी जा सकती है। जी हां, इंस्टाग्राम, टिक टॉक, शॉर्ट वीडियो, यूट्यूब वीडियोज के लिए भी Scrip AI की मदद से स्क्रिप्ट लिखी जा सकती है। इस AI टूल की सर्विस फ्री में ली जा सकती हैं।

InMagic AI

इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों के लिए यह फायदेमंद AI असिस्टेंट साबित हो सकता है। इस AI टूल की मदद से आप कंटेंट आइडिया से लेकर ऑडियंस को एंगेज करने में मदद ले सकते हैं। इनमैजिक AI टूल की कुछ सर्विसेज फ्री हैं और कुछ के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

कमेंट जनरेटर

इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर एंग्जेमेंट बढ़ाने में कमेंट जनरेटर AI टूल भी मदद सकता है। इसकी भी कुछ सर्विस फ्री में ली जा सकती हैं और कुछ पेड प्लान्स में आती हैं।

CaptionIt

अगर आपको अपने पोस्ट के लिए सही कैप्शन नहीं मिलता है या आप अक्सर कंफ्यूज रहते हैं तो इस AI टूल की मदद ले सकते हैं। CaptionIt पर सेकेंड्स में कैप्शन बनाया जा सकता है और कमाल की बात यह है कि इसकी सर्विसेज बिल्कुल फ्री हैं।

Remini

AI tools can increase instagram post reach

फोटो की क्वालिटी की वजह से भी इंस्टाग्राम रील की रीच नहीं बढ़ पाती है। ऐसे में अच्छी क्वालिटी की फोटो बहुत जरूरी होती हैं। अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर या एडिटर नहीं हैं, तो Remini की मदद ली जा सकती है। रेमिनी आपकी लो क्वालिटी फोटो को बेहतर बनाने और प्रोफेशनल एडिटिंग करने में मदद कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: आखिर कैसे वायरल हो जाती है Instagram Reel? जानें लीजिए जवाब और हैक्स

Sora

चैटजीपीटी से आप कैप्शन या स्क्रिप्ट लिखने में मदद ले सकते हैं। लेकिन, जब वीडियो बनाने की बात आती है तो यह टूल मदद नहीं कर पाता है। ऐसे में अगर आप वीडियो या रील बनाने में AI टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो Sora का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह AI टूल टेकस्ट से वीडियो बनाने में भी मदद कर सकता है। 

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।