
Interview Hacks: विदेश में होने वाले जॉब इंटरव्यू को लेकर लोगों के मन में अक्सर तरह-तरह के सवाल रहते हैं। बहरहाल आपको किसी भी इंटरव्यू की तरह विदेश में इंटरव्यू देने से पहले भी कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। आइए जानते हैं किन टिप्स की मदद से आप इंटरव्यू को क्लियर करने की चांस में इजाफा कर सकते हैं।

आपका रिज्यूमे हमेशा अपडेटेड होना चाहिए। ऐसा ना होने पर आपका रिजेक्शन होना चाहिए। आपने क्या काम किया है, इसके साथ-साथ यह भी जानकारी देना जरूरी है कि आप मौजूदा समय में क्या कर रहे हैं। अगर आप अधूरा रिज्यूमे भेजेंगे, तो भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः फ्रेशर हैं तो इंटरव्यू के दौरान ये टिप्स दिला सकती है नौकरी
किसी भी प्रोफाइल के लिए अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि आप उसका जॉब डिस्क्रिप्शन जानें।बहुत बार कम किसी भी प्रोफाइल के लिए अप्लाई कर देते हैं और बाद में रिजेक्ट हो जाते हैं। जॉब डिस्क्रिप्शन की सारी रिक्वायरमेंट के बाद अप्लाई करें और इंटरव्यू में बैठने से पहले उसी हिसाब से तैयारी भी करें।
बहुत बार हमें एचआर द्वारा पहले से ही जानकारी मिल जाती है कि हमारा इंटरव्यू कौन लेने वाला है। ना भी पता होने पर आपको मेल में इस बारे में जानकारी मिल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप लिंकडिन पर उनके बारे में जान लें। इससे आपको यह आइडिया मिल जाएगा कि इंटरव्यू में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

अगर आपका इंटरव्यू 12 बजे है, तो आपको कोशिश करनी है कि आप 11:50 तक ज्वाइन कर लें। खासतौर पर ऑनलाइन इंटरव्यू में इंटरनेट जैसी दिक्कत है या नहीं, इस बारे में आपको पहले पता चल जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः इंटरव्यू के दौरान आपका फर्स्ट इम्प्रेशन ही दिलाता है सफलता, इन बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।