IELTS एग्जाम क्लियर किए बिना भी आप जा सकते हैं कनाडा, जानें कैसे

How to Go in Canada Without IELTS: क्या आपको पता है कि आप बिना IELTS क्लियर किए भी कनाडा जा सकते हैं? इस आर्टिकल में जानें कनाडा जाने के अलग-अलग तरीके। 

 
go in canada without cleaning ielts

How to Go in Canada Without IELTS: स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद बहुत से बच्चों का कनाडा जाने का प्लान होता है। ऐसे में बच्चे जमकर आईलेट्स की तैयारी करते हैं। विदेश जाने के लिए एक कॉमन इंग्लिश टेस्ट लिया जाता है जिसे आईलेट्स के नाम से जाना जाता है। मगर इस परीक्षा की फीस बहुत ज्यादा होती है। साथ ही बहुत से बच्चे इसे पास भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सवाल यह आता है कि क्या IELTS क्लियर किए बिना कनाडा नहीं जा सकते हैं।

IELTS के बिना मिल सकता है स्टडी विजा

canada ielts

क्या आपको आईलेट्स के बिना कनाडा का स्टडी विजा मिल सकता है? इस सवाल का जवाब है हां। बहुत सारी कनाडा के विश्वविद्यालय ऐसे हैं जहां पढ़ने के लिए आपको IELTS क्लियर करना अनिवार्य नहीं है। इन विश्वविद्यालयों की लिस्ट में टोरोन्टो विश्वविद्यालय, कनाडा पश्चिम विश्वविद्यालय, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड विश्वविद्यालय, थॉम्पसन नदियों विश्वविद्यालय, रोजाना विश्वविद्यालय, सस्केचेवान विश्वविद्यालय, ब्रॉक विश्वविद्यालय, विन्निपेग विश्वविद्यालय, न्यूफाउंडलैंड के मेमोरियल विश्वविद्यालय और कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय शामिल है।

IELTS के बिना कनाडा कैसे जाएं

  • बता दें कि ELPIP बिना IELTS के कनाडा PR प्राप्त करने के लिए वैकल्पिक अंग्रेजी भाषा टेस्ट है। यदि आपके परिवार का कोई करीबी सदस्य कनाडा की नागरिकता रखता है तो वे आपको कनाडा में स्थायी निवास प्राप्त करने में सहायता कर सकता है।
  • इसके अलावा, यदि आपके पास वर्क वीजा है या आपके परिवार या नियोक्ता द्वारा प्रायोजित है तो आप आईलेट्सपरीक्षा दिए बिना कनाडा में काम या अध्ययन कर सकते हैं। स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए आपको अंग्रेजी टेस्ट लिया जाएगा।
how to go in canada without giving ielts

घूमने के लिए नहीं चाहिए IELTS

अगर आप घूमने के लिए वीजा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आईलेट्सकी आवश्यकता नहीं है। बहुत से लोगों के मन में इससे जुड़े सभी प्रश्न होते हैं जो गलत है। आप आईलेट्स के बिना भी कनाडा घूमने जा सकते हैं।

कंपनी पर करता है निर्भर

अगर आपको कनाडा की किसी कंपनी से जॉब वीजा मिला है तो भी जरूरी नहीं है कि आपको आईलेट्सदेना ही हो। यह कंपनी के निजी दिशा निर्देश पर निर्भर करता है। बहुत सी कपंनी IELTS की बजाए अपने अलग टेस्ट लेती है।

इसे भी पढ़ेंःविदेश में पढ़ने का सपना होगा पूरा, ऐसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP