Railway Recruitment Apprentice 2025 सरकारी विभाग में अलग-अलग योग्यता के साथ समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है। अगर आपके पास 10वीं की मार्कशीट या आईटीआई की डिग्री है, तो आप रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के योग्य हैं। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के तमाम पदों पर आवेदन जारी किया है। रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं। रेलवे के इन पदों के तहत कुल 1007 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। इस लेख में आज हम आपको आवेदन की तिथि से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस और फीस से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
रेलवे के किन पदों पर भर्ती के लिए निकली गई हैं वैकेंसी?
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1007 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि नागपुर डिवीजन के लिए 919 पद और वर्कशॉप मोतीबाग के लिए 88 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई, 2025 है।
रेलवे में नौकरी पाने की योग्यता
रेलवे द्वारा जारी किए गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता बोर्ड या संस्थान से हाईस्कूल में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं। साथ ही आईआईटी पास होना चाहिए।
आवेदन करने की आयु सीमा और आवेदन शुल्क
रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अगर आपकी आयु इस सीमा के बाहर है, तो आपका आवेदन मान्य नहीं होगा। रेलवे भर्ती सेल आरआरसी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर नागपुर अधिनियम अपरेंटिस नियम 2025-2026 के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। इस भर्ती का आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
रेलवे में ऐसे होगा सेलेक्शन प्रोसेस
रेलवे के अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवारों के चयन हाईस्कूल और संबंधित ट्रेड में आईटीआई अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।
रेलवे आरआरसी अपरेंटिस के लिए आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR नागपुर अपरेंटिस 2025 पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ आदि सबमिट करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को एक बार चेक करें और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचें।
- अब सबमिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट लें।
इसे भी पढ़ें-मेट्रो ड्राइवर कैसे होते हैं लोको पायलट से अलग? जानें दोनों के बीच अंतर, योग्यता और भर्ती प्रक्रिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों