स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। पढ़ाई और ऑफिस के काम से लेकर मूवी देखने व ऑनलाइन शॉपिंग तक हर कुछ के लिए हम अपने फोन का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपका फोन चुपचाप आपकी ही जासूसी करता है? जी हां, फोन में मौजूद कुछ ऐसे फीचर्स और ऐप्स होते हैं, जो बिना आपकी जानकारी के आपकी लोकेशन, बातचीत और आदतों पर नजर रखते हैं। दरअसल, फोन के ये फीचर्स बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं और आपकी प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, डिजिटल सुरक्षा को लेकर सजग होना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि कोई आपकी जासूसी न करे, तो अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर तुरंत कुछ जरूरी बदलाव करें। आइए, हम आपको इस आर्टिकल में उन फीचर्स और बदलाव के बारे में बताते हैं।
सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद, Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर, Permissions में जाकर देखें कि कौन-कौन सी ऐप्स को कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन की अनुमति दी गई है। अनावश्यक एक्सेस को तुरंत ब्लॉक करें।
फोन के सेटिंग्स में लोकेशन के विकल्प पर जाएं। फिर, 'Use Location' ऑप्शन को बंद कर दें। अगर जरूरी है, तो इसे ऑन रख सकते हैं और जब जरूरी न हो, तो इसे बंद ही रखें। इसके अलावा, Google Location History को भी बंद करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें- स्मार्टफोन में लोकेशन ऑन रखना पड़ सकता है महंगा, जानिए कैसे जल्दी खत्म होती है बैटरी
कई ऐप्स आपकी अनुमति के बिना माइक्रोफोन और कैमरा को एक्टिव कर सकती हैं। App permissions में जाकर माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस को कम से कम चीजों में ऑन करें। अन्य सभी ऐप्स के लिए माइक्रोफोन और कैमरा के एक्सेस को ऑफ कर दें।
इसे भी पढ़ें- क्या आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन भी हो जाती है ब्लैक आउट? जानिए कारण और ठीक करने का आसान तरीका
यह विडियो भी देखें
अनावश्यक ऐप्स का बैकग्राउंड डेटा और ऑटो-सिंक फीचर बंद करने से आप जासूसी से बचा सकते हैं। साथ ही, इससे डेटा की बचत भी होती है। इसके अलावा, Google Ads Personalization को भी बंद करें, क्योंकि गूगल आपकी ब्राउजिंग हैबिट्स को ट्रैक करता है ताकि वह टारगेटेड ऐड दिखा सके।
इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं Smartphone चार्ज करने का सही तरीका, जानें क्यों होता है स्लो चार्ज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।