अब टेक्स्ट लिखकर भी बना सकते हैं वीडियो, जानें Google की ये न्यू टेक्नोलॉजी कैसे करती है काम

ल्यूमियर एक टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन मॉडल है, जिसकी मदद से आप टेक्स्ट लिखकर वीडियो बना सकते हैं। यहां जानिए यह कैसे काम करता है। 

how to create video from text

Google Lumiere Technology:गूगल ने लैंग्वेज मॉडल जेमिनी लॉन्च करने के तुरंत बाद नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है। इस AI-पॉवर्ड टूल का नाम ल्यूमियर है। यह एक टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन मॉडल है, जिसकी मदद से आप टेक्स्ट लिखकर वीडियो बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप ल्यूमियर को कहेंगे कि "एक किसान खेतों में जुताई कर रहा है" तो यह एक वीडियो जेनरेट कर देगा, जिसमें एक किसान अपने खेतों की जुताई कर रहा होगा।

ल्यूमियर के इस्तेमाल से आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इस टूल का यूज करके इमेज से भी वीडियो बना सकते हैं। लेकिन, यह किस तरीके से काम करता है आइए जानते हैं।

ल्यूमियर कैसे काम करता है (How To Work Google Lumiere Technology)

how to create text to video from google

ल्यूमियर अभी डेवलपिंग फेज में है, लेकिन गूगल एआई प्लेटफॉर्म पर आप इसे एक्सेस और इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले प्लेटफॉर्म पर जाना है। इसके बाद, ल्यूमियर पर टैब करना है। फिर, इससे वीडियो बनाने के लिए आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करना है। हालांकि, वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको पहले अपने कंटेंट का टॉपिक चुनना होगा। इसे टेक्स्ट की फॉर्मेट में लिखकर तैयार कर लें। इसके बाद, क्रिएट बटन पर क्लिक करके आप रिजल्ट पा सकते हैं। आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटों में आपके कंटेंट से रिलेटेड वीडियो तैयार हो जाएगा।(लैपटॉप हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स)

इसे भी पढ़ें: पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना हुआ आसान, नहीं देना होगा कोई चार्ज

ल्यूमियर के फायदे

how to work lumiere google technology

गूगल का ल्यूमियर मॉडल सिर्फ एक तस्वीर और कुछ शब्दों से ही वीडिओ जेनरेट नहीं करता है। बल्कि, यह एक ऐसा AI-पॉवर्ड टूल है, जो खराब या अधूरे वीडिओ को भी ठीक(पेटीएम केवाईसी कैसे करें) कर सकता है। यही नहीं, ल्यूमियर किसी तस्वीर या वीडियो को अलग लुक दे सकता है। आप अपनी पसंद के अनुसार भी स्टाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। आप जैसा फॉर्मेट चुनेंगे ल्यूमियर वैसा ही वीडियो बनाकर आपके सामने रखेगा। इसके अलावा, ल्यूमियर की मदद से फोटो को भी वीडियो फॉर्मेट में बदल सकता है। जैसे खुले बालों के साथ अगर आपकी तस्वीर है तो आप इस टूल की मदद से बालों को लहराता हुआ भी दिखा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP