मोबाइल फोन से सर्च हिस्ट्री हटाने के लिए लें इन टिप्स की मदद

क्या आपको पता है कि मोबाइल फोन की हिस्ट्री कैसे रिमूव की जाती है? आइए जानते हैं इस आर्टिकल में। 

 
Geetu Katyal
steps to delete mobile history

मोबाइल फोन की सारी गतिविधियां स्टोर होती है जिसे हम सर्च हिस्ट्री के नाम से जानते हैं। ऐसे में बहुत से लोग इसे डिलीट करना चाहते हैं लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि सर्च हिस्ट्री को कैसे हटाया जा सकता है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कि आप फोन की हिस्ट्री को कैसे डिलीट कर सकते हैं।

सर्च हिस्ट्री को ऐसे करें डीलिट

search history

अगर आप सर्च हिस्ट्री हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले Android फोन या टैबलेट पर Google app खोलें। सबसे ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम क्लिक करें। इसके बाद सर्च हिस्ट्री पर टैप करें। अब आपको उस हिस्ट्री पर क्लिक करना है जिसे आपको डिलीट करना है। सिलेक्ट करने के बाद आपको डिलीट पर क्लिक करके सर्च हिस्ट्री डिलिट करनी है।

ऐसा करके आप हर उस हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं जिसे आपको मिटाना है। वहीं अगर आप चाहें तो आप सारी सर्च हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं।

इशे भी पढ़ेंःSmartphone Features: जानें स्मार्टफोन के वो हिडन फीचर्स जो आपके काम को कर सकते हैं आसान

व्हाट्सएप हिस्ट्री कैसे करें डिलीट

whatsapp search history

अगर आप Whatsapp से किसी भी Chat को Delete करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन कर लें और उस Chat पर Longpress करके सलेक्ट कर लें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

अब ऊपर आपको एक Delete का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। डिलीट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा, अगर आप उस चैट की सारी Media Files अपने मोबाइल से भी डिलीट करना चाहते हैं तो पॉप में दिखाए बॉक्स में टिक कर लें और Delete Chat पर क्लिक करें।

इशे भी पढ़ेंःभूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन

तो ये थी फोन की सर्च हिस्ट्री डीलीट करने की सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा सर्च हिस्ट्री या फोन से जुड़े कुछ और टिप्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer