How To Get Sand Out Of Phone: अक्सर लोगों की फेवरेट डेस्टिनेशन की लिस्ट में बीच वाली जगह जरुर शामिल होती है और बीच का मतलब ही है- रेत और पानी। ऐसे में, मोबाइल ले जाना थोड़ा रिस्की होता है। कई बार लोगों के फोन में रेत या धूल चले जाते हैं, जिसके कारण आपके स्मार्टफोन को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसके स्क्रीन पर स्क्रैचेज आ सकते हैं। यही नहीं, फोन के इंटर्नल पार्ट में भी कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। अगर आपने भी ऐसी समस्याओं का सामना किया है तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं। दरअसल, हम लेकर आए हैं फोन से धूल कण निकालने के तरीके। यूं तो मोबाइल से रेत या धूल के छोटे पार्टिकल्स रिमूव करना काफी मुश्किल काम है। लेकिन इस ट्रिक की मदद लेकर आप अपने स्मार्टफोन के अंदर गई रेत और धूल से कुछ हद तक छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे?
फोन से रेत या धूल हटाने के लिए कंप्रेस्ड एयर एक बेस्ट ऑप्शन है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले फोन का कवर और बैटरी निकाल देना है। इसके बाद, अब कंप्रेस्ड एयर के नॉजल पर स्ट्रॉ लगा लें। इस स्ट्रॉ को फोन चार्जिंग पोर्ट व हेडफोन पोर्ट के पास ले जाएं और ट्रिगर दबाएं। इससे छोटे पार्टिकल्स फोन से बाहर निकालने में आसानी हो सकती है।
अगर आपके फोन में धूल या रेत चली गई है तो इसे हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करना भी अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको बस वैक्यूम क्लीनर हॉज को फोन के पास ले जाना है और इसे स्टार्ट कर देना है। इससे जो भी डस्ट फोन में होंगे वो वैक्यूम क्लीनर में आ जाएंगे। ये प्रोसेज आपको कुछ देर तक करते रहना है। इससे आपको स्मार्टफोन साफ करने में आसानी होगी।
टूथपिक या किसी दूसरी पतली स्टिक की मदद से भी आप फोन की डस्ट की सफाई सकते हैं। फोन के जिस हिस्से में धूल या रेत गई है, उसमें टूथपिक को हल्के से ले जाना है और उसकी सफाई कर दें। इस तरीके से धीरे-धीरे आप अपने फोन को साफ करते रहें। धूल साफ करने के बाद इसे सॉफ्ट कपड़े से अच्छी तरह क्लीन कर लें।
इसे भी पढ़ेंः Cleaning Tips: फोन के कवर में लग गए हैं हल्दी के दाग, तो इस तरीके से करें सफाई
यह विडियो भी देखें
अगर इनमें से कोई भी तरीका आपके फोन को ठीक करने में कारगर साबित नहीं होता है तो आपको प्रोफेशनल की मदद लेनी पड़ सकती है। फोन के ज्यादा अंदर तक रेत या धूल चली जाए तो आपको प्रोफेशनल के पास जाना उचित रहेगा।(जानिए Gmail से कैसे पता लगा सकते हैं खोए हुए फोन की लोकेशन)
इसे भी पढ़ेंः Photography के लिए बेस्ट हैं ये एप्स, हाई क्वालिटी फोटोज के साथ आएगा प्रोफेशनल टच भी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit: Freepik, Unsplash, Pixabay
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।