
टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के बढ़ते और बदलते दौर में अधिकतर लोग कॉलेज वर्क करने से लेकर मनोरंजन के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। एंटरटेनमेंट के लिए हम सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाना और फिल्म देखते हैं। लेकिन इस दौरान बीच में आने वाले ऐड को देखकर गुस्सा आने लगती है। यह हाल न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि म्यूजिक ऐप का भी। अगर आप म्यूजिक ऐप पर आने वाले ऐड को लेकर परेशान हो गए हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐड को बंद करने का तरीका बताना जा रहे हैं।
सफर के दौरान अधिकतर लोग गाना सुनना पसंद करते हैं। यह न सिर्फ मन को खुश रखता है बल्कि सफर भी कब कट जाता है पता नहीं चलता। लेकिन अगर आप म्यूजिक ऐप से गाना सुनते हैं, तो बीच में आने वाले ऐड को जरूर फेस किया गया है। ये ऐड कई बार गाने के लिरिक्स के बीच आ जाते हैं। अगर आपके साथ ही ऐसा होता है, तो तुरंत करें ये सेटिंग।
इसे भी पढ़ें-Instagram Tips: इस ट्रिक से जानें कितनी जगह खुला है आपका इंस्टाग्राम अकाउंट और तुरंत करें ये काम

म्यूजिक ऐप के बीच आने वाले ऐड को रोकने के लिए डिवाइस पर Google सेटिंग ऐप खोलें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और Google पर टैप करें। अब यहां दिख रहे विज्ञापन ऑप्शन पर टैप करें। इंटरेस्ट-आधारित विज्ञापनों से ऑप्ट आउट करें या Ads Personalization से ऑप्ट आउट करें चालू करें।
बिना ऐड के गाने सुनने के लिए सबसे पहले प्ले ऐप की मदद से स्पॉट ट्यूब को डाउनलोड कर लें। इसके बाद अपनी लैंग्वेज को सेट करें। अब ऑडियो सोर्स के लिए यूट्यूब, स्पॉटिफाई और जियो सावन को सेलेक्ट करें। इसके बाद सेटिंग पर जाकर नॉन म्यूजिक सेगमेंट पर को क्लिक कर ऑन कर लें। नॉन म्यूजिक सेगमेंट ऐड को स्किप करने का काम करेगा। अब आप इसकी मदद से बिना किसी ब्रेक या एडवर्टाइजमेंट के गाना सुन सकते हैं। साथ ही इन गानों को सुनकर अपने प्ले लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।

Total Adblock, Surfshark Clean Web और AdGuard जैसे सॉफ़्टवेयर या ब्राउजर एक्सटेंशन विज्ञापनों को ऐप पर आने से रोकते हैं। साथ ही विज्ञापन अवरोधक VPN और मैलवेयर को पहचान भी करते हैं। इसके साथ ही सिस्टम ऐप में, आप सेटिंग पर प्राइमरी पर जा कर प्रेफरेंस को सेट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Facebook का नया अपडेट, बिना टैग किए अपनी Post पर पा सकते हैं हजारों व्यू और कमेंट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।