Jamia Millia Islamia Free Courses: आजकल अच्छी नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट में स्किल होना बेहद जरुरी है। परेशानी की बात यह है कि ये कोर्सेज महंगे होने के कारण कई सारे स्टूडेंट्स इसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। लेकिन, अब आपको इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है। आपकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया(JMI) अब कई स्किल बेस्ड कोर्स को मुफ्त में करने का मौका दे रहा है। दरअसल, यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE) और आईटी सेक्टर स्किल्स काउंसिल NASSCOM के सहयोग से कई सारे शॉर्ट टर्म कोर्सेज को शुरू किया है। इन कोर्सेज में साइबर सिक्योरिटी से लेकर गेम डेवलपमेंट और क्लाउड कंप्यूटिंग तक को शामिल किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए बेझिझक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कहां और कैसे आवेदन करना है, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स। साथ ही, यहां हम कोर्सेज के बारे में भी जानेंगे।
जामिया मिलिया इस्लामिया के इस स्किल बेस्ड कोर्सेज के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://jmi.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये कोर्सेज आपके स्किल को बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराया गया है। ताकि आप इसे अच्छे से सीखकर कहीं जॉब के लायक हो सकें। आप चाहें तो इसकी मदद से अपना बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं।(बिना एक्सपीरियंस के भी इन टिप्स की मदद से पा सकते हैं नौकरी)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- विदेश में हाई डिमांड मे हैं ये नौकरियां, आप भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
इससे पहले भी जेएमआई ने कुछ शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्सेज की शुरुआत की थी। इनमें परफॉर्मेंस मार्केटिंग, बेसिक ऑफ वेब डिजाइनिंग, बेसिक टेलरिंग एंड एम्ब्रायडरी, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, पेपर कप एंड पेपर प्लेट मैनुफैक्चरिंग, बेसिक ऑफ ब्यूटीशन ट्रेनिंग, बेसिक ऑफ डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग, एडवांस्ड ब्यूटीशन ट्रेनिंग, बेकरी ट्रेनिंग, एडवांस्ड टेलरिंग एंड एम्ब्रायडरी, इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग आदि शामिल हैं।(इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी)
इसे भी पढ़ें- Career Tips: पेंटिंग में भी बना सकती हैं करियर, यहां जानें स्कोप से लेकर नौकरी तक की पूरी डिटेल्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।