IIT Kanpur Recruitment 2023: आईआईटी में नौकरी पाने का मिल रहा है बेहतरीन मौका, जानिए कैसे

IIT Kanpur Jobs 2023: ऐसे कई युवा हैं जो आईआईटी में नौकरी या पढ़ाई करना चाहते हैं। हाल ही में आईआईटी में नौकरियां निकलती हैं। इसके लिए पूरा प्रोसेस क्या है चलिए आपको बताते हैं। 

 
details of iit kanpur recruitment

IIT KanpurRecruitment 2023 Process:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में हाल ही में जूनियर तकनीशियन, जूनियर असिस्टेंट, सेफ्टी ऑफिसर के अलावा भी कई पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आप इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर फॉर्म को भरना होगा। चलिए जानते हैं कि पूरा प्रोसेस क्या है।

किन पदों के लिए आप कर सकती हैं अप्लाई?

how to apply for iit kanpur recruitment

आप आईआईटी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कई पदों पर अप्लाई कर सकती हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2023 है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि एलिजिबिलिटी क्या है। आपको बता दें कि हर पद की अलग-अलग एलिजिबिलिटी निर्धारित की गई है। अगर आप एलिजिबिलिटी चेक करना चाहती हैं तो यहां पर क्लिक कर सकती हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि किन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है।

रजिस्ट्रार, असिस्टेंट काउंसलर, डिप्टी रजिस्ट्रार, हॉल प्रबंधन अधिकारी, असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, सेफ्टी ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (ट्रांसलेशन), जूनियर इंजीनियर, कनिष्ठ अधीक्षक, वरिष्ठ पुस्तकालय सूचना सहायक, आदि पदों पर उचित उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 85 पदों पर भर्तियां होंगी और पदों के अनुसार सैलरी निर्धारित की गई है।

इसे भी पढ़ें-10वीं के बाद ये कोर्स दिला सकते हैं नौकरी

कैसे करें अप्लाई?

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपको होम पेज पर करियर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Vacancies in Administrative and Technical Cadre पर क्लिक करना होगा। एक नए फॉर्म के खुलने के बाद आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप फॉर्म भर सकती हैं। इसके बाद सारी जानकारी फॉर्म में भरकर आप फॉर्म को सबमिट कर दें और इसका प्रिंटआउट भी जरूर संभाल कर रख लें।

इसे भी पढ़ें: करियर डिसिजन लेते समय छोटी-छोटी बातों पर दें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP