UPI Circle: एक ही अकाउंट से फैमली के 5 लोग कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, जानिए क्या है नया फीचर?

इस सुविधा को यूपीआई सर्किल या यूपीआई सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स कहा जाता है। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI आईडी से केवल 5 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।

 
UPI Circle UPI Circle Delegate Payments, How do add another account in UPI, Can I have multiple UPI IDs for the same bank account

अगर आप जेब में खुले पैसे नहीं रखते और हर जगह ऑनलाइन पेमेंट यानी UPI पेमेंट करना सही महसूस करते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आप एक UPI से अकेले ही नहीं, अपनी फैमिली के साथ भी UPI अकाउंट शेयर कर सकते हैं। इसका एक ही समय में एक ही UPI से कम से कम 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे।

UPI सर्किल या UPI सर्किल-डेलीगेट पेमेंट्स एक नई सुविधा है, जिसके जरिए एक ही UPI आईडी से परिवार के कई सदस्य ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की गई है। इस सुविधा से घर के बड़े-बुजुर्गों या परिवार के छोटे भाई-बहन या फिर उन लोगों को भी डिजिटल पेमेंट करना आसान हो जाएगा, जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है।

UPI Circle or UPI Circle Delegate Payments, How do I add another account in UPI, Can I have multiple UPI IDs for the same bank accoun

क्या है UPI Circle?

UPI Circle एक नया फीचर है जिसे UPI (Unified Payments Interface) प्लेटफ़ॉर्म पर पेश किया गया है। यह फीचर विशेष रूप से दोस्तों और परिवार के समूहों के बीच लेन-देन को आसान और अधिक संगठित बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। UPI Circle में, उपयोगकर्ता एक ग्रुप या सर्कल बना सकते हैं जिसमें वे एक साथ भुगतान या लेन-देन कर सकते हैं।

UPI Circle की खासियत और मकसद

1. समूह में लेन-देन करने पर

UPI Circle के माध्यम से, यूजर्स एक सर्कल बना सकते हैं, जिसमें वे नियमित तौर पर पैसे भेज सकते हैं या इकट्ठा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, दोस्तों के बीच नियमित डिनर पार्टी के खर्च को बांटना, घर का किराया शेयर करना, या अन्य नियमित भुगतान करना।

2. आसान और तेज सर्विस

यह फीचर उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो नियमित तौर पर एक ही समूह को भुगतान करते हैं, क्योंकि इससे हर बार नई पेमेंट डिटेल्स एंटर करने की जरूरत नहीं होती।

3. पेमेंट की ट्रैकिंग

सर्कल में सभी लेन-देन का ट्रैक रखा जा सकता है, जिससे सभी सदस्य यह देख सकते हैं कि किसने कितना भुगतान किया है और किसको कितना बकाया है।

UPI Circle or UPI Circle Delegate Payment, How do I add another account in UPI, Can I have multiple UPI IDs for the same bank accoun

4. योजना बनाकर भुगतान

UPI Circle के माध्यम से सदस्य निर्धारित समय पर ऑटोमेटिक पेमेंट भी कर सकते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की चूक या विलंब से बचा जा सकता है।

कैसे काम करता है UPI सर्कल?

  • एक UPI आईडी से ही परिवार का कोई एक सदस्य अपना UPI आईडी बना सकते हैं।
  • इस मेन UPI आईडी से परिवार के अन्य चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं।
  • सभी पांच सदस्य इसी एक UPI आईडी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि सभी सदस्य एक ही UPI आईडी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके पास अलग-अलग वॉलेट होते हैं। यानी हर सदस्य अपने पैसे अलग से रख सकता है।

इसे भी पढ़ें: बिना इंटरनेट के भी आप UPI से ऐसे कर सकते हैं 5 लाख तक पेमेंट

UPI Circle UPI Circle Delegate Payments, How do I add another account in UPI, Can I have multiple UPI IDs for the same bank accoun

UPI सर्कल के फायदे

  • एक ही UPI आईडी से कई लोग पेमेंट कर सकते हैं, जिससे पेमेंट करना आसान हो जाता है।
  • हर सदस्य का अपना अलग वॉलेट होता है, इसलिए पैसे की सुरक्षा बनी रहती है।
  • कई UPI ऐप्स चलाने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे मोबाइल की बैटरी बचती है।
  • यह सुविधा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: क्या WhatsApp देगा इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा? जानिए नए फीचर के बारे में

कैसे करें UPI सर्कल का इस्तेमाल?

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक के ऐप को अपडेट करना होगा।
  • ऐप में UPI सर्कल का ऑप्शन ढूंढें और उसे एक्टिवेट करें।
  • आपको अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ने के लिए उनके मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • एक बार जब आप अपने परिवार के सदस्यों को जोड़ लेते हैं, तो वे सभी इसी UPI आईडी का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP