herzindagi
Why can't I see my phone screen in the sun

धूप में नहीं दिखती है फोन की स्क्रीन, तो ये ट्रिक आएगी काम

तेज धूप में फोन की स्क्रीन को देख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस दौरान आ रहे कॉल्स और मैसेज को देखने के लिए उस लोकेशन को छोड़कर दूसरी जगह आना पड़ता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 16:49 IST

गर्मी से लेकर बरसात, हर एक मौसम में भी सूरज की रोशनी में फोन की स्क्रीन को देख पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम फोन के आगे हाथ लगाकर सबसे पहले स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ाने का काम करते हैं। इसके बाद भी अगर स्क्रीन पर चल रहा विजुअल, नंबर या मैसेज नजर नहीं आता है तो उस जगह को छोड़कर छाया वाली जगह पर जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप फोन की सेटिंग में परिवर्तन कर सूरज की रोशनी में भी फोन स्क्रीन को देख सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

एंड्रॉयड यूजर करें ये सेटिंग

How to make your phone brighter in the sun light

वर्तमान में अलग-अलग फीचर और ब्रांड के फोन आते हैं। अब ऐसे में सभी में काम करने के प्रोसेस से लेकर काम करने में काफी चेंज होते हैं। अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो धूप में स्क्रीन देखने में फोन की सेटिंग में जाकर यह बदलाव करें।

  • सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें।
  • इसके बाद यह दिख रहे ब्राइटनेस ऑप्शन पर जाएं।
  • अगर आपके फोन में 'सन मोड' या सन ब्राइटनेस का फीचर है, तो उसे एक्टिव करें।
  • यह फीचर ऑटोमेटिक तरीके से ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को कम ज्यादा कर देगा।

इसे भी पढ़ें-क्या आपके Mobile में भी जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी? जानिए वजह

आईफोन यूजर फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव

  • अगर आप आईफोन का उपयोग करते हैं, तो सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें।
  • अब ब्राइटनेस और डिस्प्ले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • यहां पर दिख रहे एडजस्टमेंट बार को लेफ्ट टू राइट डायरेक्शन की ओर स्लाइड करें।

लैपटॉप में कैसे सेट करें ब्राइटनेस?

How to make your laptop brighter in the sun

ठंडी के मौसम में अक्सर लोग धूप में बैठकर काम करना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं और लैपटॉप की स्क्रीन देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आप इन सेटिंग को एक्टिव कर लें।

  • अगर आप विंडोज लैपटॉप यूज करते हैं, तो सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन को ओपन कर सिस्टम टैप पर क्लिक करें। इसके बाद डिस्प्ले पर जाकर ब्राइटनेस को सेट करने के लिए 'ब्राइटनेस चेंज' पर जाएं।
  • मैक यूजर्स ब्राइटनेस सेट करने के लिए सबसे पहले एप्पल मेनू पर जाएं। वहां पर System Preferences पर जाकर डिस्प्ले ऑप्शन से ब्राइटनेस को सेट करें।

इसे भी पढ़ें-क्या Apple लॉन्च कर सकता है Flip iPhone? जानिए डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।