benefits of keeping mustard seeds in salt jar at home

अचानक घर की सुख-समृद्धि लगी है घटने तो नमक के डिब्बे में रख दें ये 1 पीली चीज, लौट आएंगी खुशियां

Namak Ka Achook Upay: कई बार बिना किसी स्पष्ट कारण के ऐसा महसूस होता है कि घर की बरकत अचानक से कम होने लगी है। जैसे आय के स्रोत स्थिर होने के बावजूद पैसा रुक नहीं रहा है, घर में छोटी-छोटी बातों पर कलह बढ़ गया है या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगातार परेशान कर रही हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-13, 15:24 IST

हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे। लेकिन कई बार बिना किसी स्पष्ट कारण के ऐसा महसूस होता है कि घर की बरकत अचानक से कम होने लगी है। जैसे आय के स्रोत स्थिर होने के बावजूद पैसा रुक नहीं रहा है, घर में छोटी-छोटी बातों पर कलह बढ़ गया है या स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं लगातार परेशान कर रही हैं। ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि ऐसा घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव या नजर दोष के कारण हो सकता है। इस नकारात्मकता को दूर करने और खोई हुई खुशियों व समृद्धि को वापस लाने के लिए वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें एक सरल और अचूक उपाय बताया है। इन्हीं में से एक बहुत ही प्रभावी और आसान उपाय नमक के डिब्बे से जुड़ा हुआ है। नमक के डिब्बे में आपको बस एक पीली सेज रखनी है और फिर आपके खुद ही महसूस होगा कि आपके घर की उन्नति फिर से हो रही है।

नमक के डिब्बे में रखें यह 1 पीली चीज 

ज्योतिष में नमक को राहू और केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करने वाला और नकारात्मकता को सोखने वाला माना गया है। वहीं, पीले रंग को देवगुरु बृहस्पति से जोड़ा जाता है जो धन, समृद्धि और भाग्य के कारक हैं। जब इन दोनों तत्वों को एक साथ मिलाया जाता है तो ये एक शक्तिशाली ऊर्जा कवच का निर्माण करते हैं।

namak ke dibbe mein pili sarso rakhne ke labh

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर से बरकत दूर हो गई है या फिर घर में सुख-शांति भंग हो गई तो ऐसे में आपको नमक के डिब्बे में आपको पीली सरसों के दाने रखने हैं। यह सुनिश्चित करें कि सरसों के दाने एकदम साफ और साबुत हों। एक चुटकी या लगभग 50 ग्राम पीली सरसों के दाने लें।

यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

इन पीली सरसों के दानों को अपने घर के नमक के डिब्बे के अंदर नमक के बीच में किसी साफ कपड़े की छोटी पोटली बनाकर या सीधे ही रख दें। नमक नकारात्मक ऊर्जा और नजर दोष को तुरंत खींच लेता है। पीली सरसों के दाने इस प्रक्रिया को और शक्तिशाली बना देते हैं।

इससे आपके घर और परिवार पर लगी हुई बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है। पीली सरसों बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है। बृहस्पति की कृपा से धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं और घर में बरकत बनी रहती है। यह उपाय घर में पैसे के अनावश्यक खर्च को रोकता है और बचत को बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: इन 3 तेल के दीये हैं बहुत चमत्कारी, घर में आती है सुख-समृद्धि और शांति

नकारात्मक ऊर्जा और कलह दूर होने पर घर का वातावरण सकारात्मक और शांत हो जाता है। परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता है जिससे खोई हुई खुशियां वापस लौट आती हैं। यह उपाय घर से रोग पैदा करने वाली नकारात्मकता को भी दूर करता है जिससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बेहतर होता है।

namak ke dibbe mein pili sarso rakhne ka mahatva

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नमक के डिब्बे में लौंग रखने से क्या होता है?
नमक के डिब्बे में लौंग रखने से वास्तु और ज्योतिष के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
नमक के डिब्बे को कहां रखना चाहिए?
नमक के डिब्बे को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;