herzindagi
Google Messages New Safety Feature

Google Messages ने लॉन्च किया नया सेफ्टी फीचर, खुद ही ब्लर हो जाएंगी अश्लील तस्वीरें

Google Messages New Safety Feature: गूगल मैसेंजर एक नया फीचर लेकर आया है। अब अगर कोई अश्लील तस्वीर शेयर करता है, तो उसे एक सिस्टम अलर्ट मिलेगा। आइए जानें, सेंसेटिव कॉन्टेंट वार्निंग अलर्ट फीचर क्या है? गूगल का सेंसेटिव कॉन्टेंट वार्निंग अलर्ट फीचर कैसे काम करता है?  
Editorial
Updated:- 2025-04-24, 14:29 IST

What is the new feature in Google Messages: गूगल ने अब मैसेजिंग ऐप Google Messages पर नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर को सेंसेटिव कॉन्टेंट वार्निंग का नाम दिया जाता है। आपत्तिजनक या अश्लील तस्वीर दूसरों को भेजने वालों सावधान हो जाओ। गूगल का यह नया फीचर आपको वार्निंग देगा। अगर आप किसी को आपत्तिजनक या अश्लील तस्वीर भेजते हैं, तो गूगल का यह नया फीचर उस तस्वीर को अपने आप ब्लर कर देगा। 

यह फीचर ऑटोमैटिकली तस्वीरों को ब्लर कर देगा। सेंसिटिव मटेरियल अलर्ट सिस्टम सिक्योर डिजिटल कम्युनिकेशन को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने यह कदम उठाया है। आइए जानें, गूगल का सेंसेटिव कॉन्टेंट वार्निंग अलर्ट फीचर कैसे काम करेगा?

यह भी देखें-Instagram इन्फ्लुएंसर्स के लिए आया नया फीचर, अब रील्स को कर सकते हैं ब्लॉक... बनेगा व्यूज बढ़ाने का नया Algorithm

गूगल सर्वर पर नहीं जाएगा डेटा

Data will not go to Google server

Android सिस्टम के SafetyCore सपोर्टेड टेक्नोलॉजी को इस तरह से बनाया गया है, जिससे किसी भी तरह का कंटेंट एनालिसिस डिवाइस पर ही होता है। इसका मतलब है कि किसी भी तरह की फोटो, डेटा, जानकारी या पहचान गूगल सर्वर पर ट्रांसफर नहीं की जाएगी। इससे यूजर की प्राइवेसी बनी रहेगी। प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं होगा। इससे इंटरैक्शन से बचा जा सकता है।  

बच्चों को लिए फीचर डिफॉल्ट में शुरू

यह फीचर बच्चों और किशोरों के लिए डिजाइन किया गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के डिवाइस में यह फीचर खुद ही ऑन हो जाएगा। वहीं, अगर कोई यूजर 18 साल से ऊपर का है, तो वह खुद भी इस फीचर को सेटिंग्स में जाकर ऑन या ऑफ कर सकता है। 

कैसे काम करता है सेंसेटिव कॉन्टेंट वार्निंग फीचर?

How does the Sensitive Content Warning feature work

  • यह फीचर 2 तरीकों से काम करता है। अगर किसी यूजर के फोन पर कोई अश्लील तस्वीर आती है, तो वह खुद ही ब्लर हो जाएगी। इससे यूजर तस्वीर को देखे बिना ही डिलीट कर सकता है। इसे तस्वीर देखे बिना ही समझ आ जाएगा कि उसे एक अश्लील कंटेंट भेजा गया है। वह उस यूजर को ब्लॉक भी कर सकता है। अगर गलती से आप उस अश्लील तस्वीर को देख भी लेते हैं, तो 'Remove preview' पर क्लिक करके आप उसे फिर ब्लर कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा, दूसरे तरीके में अगर आप किसी को कोई तस्वीर शेयर करने या फॉरवर्ड करने जा रहे हैं और वह अश्लील है, तो सिस्टम आपको अलर्ट देगा। सिस्टम आपको बताएगा कि यह रिस्की है। इसके लिए आपको उसे परमीशन देनी होगी। 

यह भी देखें- अब आप गूगल में आसानी से कर सकेंगी सर्च, आ रहा है नया फीचर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।