Photomoji Feature: गूगल ने लॉन्च किया फोटोमोजी फीचर, जिसमें खुद से ही बना सकते हैं इमोजी 

फोटोमोजी एक ऐसा फीचर है, जो आपके चेहरे की तस्वीर को एक मजेदार और एनिमेटेड इमोजी में बदल सकता है। यानी, अब आप अपनी खुद की इमोजी बना सकते हैं।

feature does Google Messages have

गूगल ने अपने मैसेजिंग एप गूगल मैसेज के लिए "फोटोमोजी" (Photomoji) फीचर लॉन्च किया है। यह मैसेजिंग को और बेहतर बनाएगा। फोटोमोजी पहले सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया है। इससे यूजर्स मनमुताबिक इमोजी बना सकते हैं। इससे फोन की गैलरी में मौजूद किसी फोटो से भी इमोजी बना सकते हैं। आप अपने फेस के एक्सप्रेशन को भी कैप्चर करके इमोजी बना सकते हैं। एप्पल आई मैसेज में भी यह फीचर है।

google messages introduces photomoji feature

क्या है फोटोमोजी?

फोटोमोजी एक ऐसा फीचर है, जो आपके चेहरे की तस्वीर को एक मजेदार और एनिमेटेड इमोजी में बदल सकता है। यानी, अब आप अपनी खुद की इमोजी बना सकते हैं। बस अपने चेहरे की एक तस्वीर लें, फिर फोटोमोजी उसे स्कैन करेगा और आपके लिए एकदम आपके जैसा इमोजी क्रिएट कर के दे देगा, जिसमें अलग-अलग तरह के स्माइल, एक्सप्रेशन्स और एनिमेशन शामिल हो सकते हैं। ये फीचर आपकी चैट को और मजेदार और एक्सप्रेसिव बनाने में काफी मदद कर सकता है।

फोटोमोजी एक मजेदार और रचनात्मक तरीका है अपनी पसंदीदा तस्वीरों को रिएक्शन में बदलने का। यह ऑन-डिवाइस Google AI का इस्तेमाल करके किया जाता है, जिससे आपके डिवाइस को किसी भी क्लाउड कंप्यूटिंग की जरूरत नहीं होती है।

क्या आप अपने या अपने चार पैरों वाले सबसे अच्छे दोस्त यानी पेट एनिमल्स की तस्वीर के साथ किसी चैट में रिएक्शन देना चाहते हैं? बस फोटो का सिलेक्शन करें, वह ऑब्जेक्ट चुनें जिसे आप फोटोमोजी में बदलना चाहते हैं और भेजें पर क्लिक करें। आपकी रचनाएं फिर से इस्तेमाल करने के लिए एक खास टैब में सहेजी जाएंगी और बोनस के तौर पर ग्रुप चैट में आपके दोस्त आपके भेजे गए फोटोमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

google messages introduces photomoji features

फोटोमोजी से क्या हैं फायदे?

अपनी खुद की इमोजी बनाएं:

अब आपको वही इमोजी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है, जो हर कोई इस्तेमाल करता है। फोटोमोजी से आप अपनी खुद की पर्सनलाइज्ड इमोजी बना सकते हैं, जो आपको और भी एक्सप्रेसिव बनाएंगे। इससे आप किसी से कम्यूनिकेट कर रहे हैं तो खुद को एक्सप्रेस करने आसानी हो सकती है। अक्सर इस्तेमाल किए गए हमारे शब्दों से ज्यादा हमारे भाव से असर पड़ सकता है।

चैट को और मजेदार बनाएं:

फोटोमोजी से आप अपने दोस्तों और परिवार को हंसाने के लिए अपनी खुद की फनी इमोजी बना सकते हैं। ऐसी इमोजी से आपके बीच हो रही चैटिंग और भी इंटरेस्टिंग हो सकती है। चैट को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अपने परिचित से उसकी भाषा या स्थिति में बात कर सकते हैं।

अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से जाहिर करें:

कभी-कभी टेक्स्ट मैसेज से आपकी भावनाएं ठीक से समझ नहीं आतीं। फोटोमोजी से आप अपनी भावनाओं को ज्यादा सही तरीके से जाहिर कर सकते हैं। किसी अगले से बात करते समय आप इमोजी का इस्तेमाल कर के अपने मौजूदा हाल के भाव को जाहिर कर सकते है, अब तक आप स्माइली का इस्तेमाल करते थे, जो सभी लोग यूज करते हैं। अपनी बात चीत को खास और रोचक बनाने के लिए फोटोमोजी का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: हरजिंदगी ने लॉन्च किया चैट बेस्ड स्मार्ट सर्च फीचर, जो बढ़ाएगा यूजर का एक्पीरियंस

how google messages introduces photomoji feature

फोटोमोजी का इस्तेमाल कैसे करें?

फोटोमोजी का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। बस गूगल मैसेजेस ऐप खोलें, उस चैट को चुनें, जिसमें आप फोटोमोजी भेजना चाहते हैं और इमोजी आइकन पर टैप करें। वहां आपको फोटोमोजी का ऑप्शन दिखेगा। अपनी फोटो लें या गैलरी से चुनें और फोटोमोजी आपके लिए एकदम सही इमोजी क्रिएट कर के दे देगा। तो देर किस बात की? गूगल मैसेजेस में फोटोमोजी फीचर ट्राई करें और अपनी चैट को और मजेदार बनाएं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP