यूं तो वीडियो कंटेंट बनाने के लिए आज के समय में कई प्लेटफॉर्म अवेलेबल हैं, लेकिन यूट्यूब इन सभी प्लेटफॉर्म में एक सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। साल 2005 में लॉन्च हुए इस ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग ऐप पर लोग अपना एक लंबा समय बिताना पसंद करते हैं। आज यह लोगों की कमाई का भी एक जरिया बन चुका है। विश्व के कोने-कोने से लोग वीडियो कंटेंट बनाते हैं और उसके रिस्पॉन्स के अनुसार ही उनकी कमाई होती है।
बता दें कि यूट्यूब गूगल सर्च के बाद दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट है। यूट्यूब के 2.5 बिलियन से अधिक मासिक उपयोगकर्ता हैं। लोग यहां ना केवल वीडियोज को देखना पसंद करते हैं, बल्कि वह कई वीडियोज को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना भी पसंद करते हैं। अगर आपको भी यूट्यूब पर कोई वीडियो पसंद आई है और आप उसे ट्विटर पर शेयर करना चाहती हैं तो उसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-
शेयर बटन की मदद से करें वीडियो शेयर
यह तरीका बेहद ही आसान है और अगर आप अभी बिगनर हैं तो भी इस तरीके को अपनाकर बेहद आसानी से वीडियोज को शेयर कर सकती हैं। बस इन स्टेप्स को फॉलो करें।(जाने ट्विटर पर फॉलोअर्स बढ़ाने की टिप्स)
- सबसे पहले आप यूट्यूब वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको जिस वीडियो को शेयर करना है, उसे सर्च करें।
- जब आप उस वीडियो को प्ले करें।
- आपको वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन में शेयर का ऑप्शन नजर आएगा।
- आप उस बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके डेस्कटॉप पर एक मिनी स्क्रीन खुल जाएगी। जहां पर आपको कई प्लेटफॉर्म के साइन्स नजर आएंगे, जहां पर आप वीडियोज को शेयर कर सकती हैं।
- इन्हीं में आपको ट्विटर का लोगो भी दिख जाएगा। आप उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी।
- आप वहां पर ट्वीट बटन पर क्लिक करें। बस आपका फेवरेट वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट हो चुका है।
इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स और ट्रिक्स के साथ सुरक्षित करें अपना ट्विटर अकाउंट
लिंक की मदद से करें वीडियो शेयर
यह भी एक तरीका है यूट्यूब वीडियो को ट्विटर पर शेयर करने का। इसके लिए आप लिंक को कॉपी करके भी ट्विटर पर शेयर कर सकती हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।(जाने फेसबुक के इन सीक्रेट फीचर्स के बारे में)
- सबसे पहले यूट्यूब वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप उस वीडियो पर जाएं, जिसे आप शेयर करना चाहती हैं।
- अब आप वीडियो पर राइट क्लिक करें और वहां पर कॉपी वीडियो यूआरएल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप ट्विटर पर जाएं और वहां पर होम पेज पर आप उस लिंक को डायरेक्ट पेस्ट कर दें।
- आप चाहें तो वीडियो लिंक के साथ कुछ टेक्सट भी लिखकर ट्वीट कर सकती हैं।
- इसके बाद, ट्वीट बटन पर क्लिक करें और बस आपका लिंक वहां पर पोस्ट हो चुका है।
इसे जरूर पढ़ें- फेसबुक पर आपको कौन देख रहा है, ऐसे करें मालूम
ऐसे करें वीडियो को रिपीट
वहीं, अगर आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रही हैं और उसे बार-बार रिपीट करते हुए देखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन स्टेप्स को अपनाएं। इसके लिए, आप पहले यूट्यूब पर जाकर उस वीडियो पर क्लिक करें। जब वह वीडियो प्ले हो जाए तो आप वीडियो पर जाकर राइट साइड पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको वहां पर एक लूप ऑप्शन नजर आएगा। आप उस पर क्लिक करें। इसके बाद, आपका वीडियो रिपीट मोड पर लग गया है और अब बार-बार यूट्यूब पर वही वीडियो प्ले होगा।
तो अब आप भी अपनी मनपसंद वीडियो को ट्विटर पर शेयर करें और अन्य लोगों को भी उस वीडियो का आनंद लेने दें।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।