आज की पेशेवर दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में सफल होने के लिए जितना जरूरी सीखने की कला का विकास करना है, उतना ही खुद को परिस्थितियों के अनुकूल ढालना भी। इसलिए ऐसी स्थिति में आपको नई चीजों को नए तरीकों से करने हुनर तो लाना ही होगा, इसके अलावा खुद के अंदर कुछ जरूरी बदलाव भी करने होंगे।
आपके लिए यह भी जरूरी है कि आप नए-नए कामों को करके अपने कौशलों को और निखारें। क्योंकि सफलता सिर्फ नई चीजें सीख लेने से ही नहीं मिलती, बल्कि आपको अपने कौशलों को निरंतर मांजते रहना होगा। इससे आपके कौशल निखरेंगे। सफल लोग अपने करियर और भविष्य को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण रखते हैं। इसलिए आपको भी कुछ खास रणनीतियों की पहचान अवश्य होनी चाहिए।
नए कौशल के बारे में जिज्ञासा पैदा करें
आप जो नया कौशल सीख रहे हैं, उसके लिए उत्साह बहुत जरूरी है। नए कौशल के बारे में जिज्ञासा पैदा करें। इसमें कुछ ऐसा दिलचस्प या मूल्यवान होना चाहिए, जो आपके हित में हो। इसके लिए आपको अपनी महत्वाकांक्षा के स्तर को बढ़ाना होगा। यह मानने के बजाय कि आप पहले से ही कुशल हैं, अपने मौजूदा कौशल स्तरों पर सवाल उठाकर आत्म-जागरूकता में सुधार करने के महत्व पर जोर दें।
अपने बारे में खुद से कैसे बात करते हैं
क्या आप आसानी से हतोत्साहित हो जाते हैं या लगातार सवाल पूछते रहते हैं? खुद को एक ऐसे शिक्षार्थी के रूप में सोचें, जिसके पास अनोखी ताकत और कमजोरियांदोनों हैं। सीखने की शैली को समझकर अपने दृष्टिकोण को उसके अनुरूप बनाएं। जो लोग सोचने की क्षमता बढ़ाते हैं, वे लोग ही खुद का सबसे सटीक मूल्यांकन करते हैं। आप केवल इस बात पर ध्यान दें कि अपने बारे में खुद से कैसे बात करते हैं।
सवाल पूछने से न डरें
जिज्ञासा वह चीज है, जो हमें किसी काम को तब तक करने के लिए प्रेरित करती है, जब तक हम उसे कर या समझ नहीं लेते। किसी नए विषय पर ध्यान केंद्रित करने और शुरुआती प्रेरणा को मजबूत करने के लिए खुद से जिज्ञासा भरे प्रश्न अवश्य पूछें। सवाल पूछने से न डरें और पूछे गए प्रश्न का खुद से उत्तर ढूंढने की कोशिश करें या किसी विशेषज्ञ से पूछें।
इसे भी पढ़ें: ये स्किल्स हैं आपके अंदर तो नौकरी के मिलेंगे कई विकल्प
एक ही विषय पर एक ही किताब न पढ़ें
अपने मस्तिष्क को एक पुस्तकालय के रूप में कल्पना करें। एक ही विषय पर एक ही किताब न पढ़ें। नए विचारों और काम करने के अलग-अलग तरीकों को जानने के लिए खुले दिमाग से सोचें। आमतौर पर जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और उसमें खराब प्रदर्शन करते हैं, तो हमारे मन में नकारात्मक विचार आते हैं। आत्म-चर्चा को प्रबंधित करके आप इसमें काफी हद तक सहज हो सकते हैं। इसलिए तेजी से बदलाव की दुनिया में सफलता के लिए लगातार नए कौशल और ज्ञान प्राप्त करना महत्वपूर्ण है।
अपने कौशल को बेहतर बनाने के कुछ आसान तरीके ये हैं
अभ्यास करना और दूसरों से सीखते रहना
किसी कौशल का अभ्यास करने से आप उसमें और बेहतर होते जाते हैं। आप अपने दैनिक जीवन या काम में कौशल का इस्तेमाल करने के अवसर खोजें या अभ्यास के लिए समय निर्धारित करें। ऐसे लोगों की तलाश करें जो उस क्षेत्र में कुशल हों जिसमें आप सुधार करना चाहते हैं और उनसे सीखें।
सक्रिय शिक्षण तकनीकों का इस्तेमाल करें
निष्क्रिय रूप से पढ़ने या सुनने के बजाय, अध्ययन सामग्री के साथ सक्रिय रूप से जुड़ें। अपने शब्दों में जानकारी को संक्षेप में प्रस्तुत करें, दूसरों को अवधारणाएं सिखाएं, या समूह चर्चाओं में हिस्सा लें।
इसे भी पढ़ें: न्यू स्किल्स को सीखने में मदद करेंगे ये टिप्स एंड ट्रिक्स
अपनी प्रगति का मूल्यांकन करें
कोई पुराना काम उठाएं और उसे बेहतर बनाएं। आप या तो हल्का संपादन कर सकते हैं या फिर पूरी तरह से पुनर्लेखन कर सकते हैं। जो बदलाव आप कर रहे हैं, उस पर ध्यान दें। एक बार जब आप अपने वर्तमान काम पर वापस लौटें, तो अपनी गलतियों के प्रति सचेत रहने का प्रयास करें, ताकि आप उन्हें न दोहराएं। एक कार्य योजना बनाएं जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्य शामिल हों। इससे आप अपने प्रयासों को एक क्षेत्र में बहुत ज्यादा केंद्रित नहीं करेंगे।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों