गणित एक ऐसा विषय है, जिससे कई स्टूडेंट्स भागते हैं और उन्हें मैथ्स के ट्रिक आदि भी डरावने लगते हैं। खासतौर पर कैलकुलेशन और फॉर्मूले याद रखना छात्रों के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं होती है। हालांकि, सही ट्रिक से गणित को समझना और हल करना बहुत आसान हो सकता है। गणित के कैलकुलेशन और फॉर्मूले को याद रखने के लिए कुछ सिंपल और मजेदार ट्रिक्स भी अपनाई जा सकती हैं। तो आइए एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए गए कुछ आसान तरीके जानते हैं, जिनसे आप कैलकुलेशन की स्पीड तेज कर सकते हैं और बिना रटे फॉर्मूले भी याद रख सकते हैं। आइए इल विषय में गणित की प्रोफेसर ऋचा त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
मैथ्स को आसान बनाने वाली जबरदस्त ट्रिक्स
फॉर्मूले याद रखने के लिए बनाएं राइम या सॉन्ग
अगर आपको गणित के फॉर्मूले याद करने में दिक्कत होती है, तो उन्हें गाने या कविता की तरह याद कर सकते हैं। यानी आपको आगर किसी फॉर्मूले को याद करने में दिक्कत हो रही है, तो एक मजेदार राइम में ढालकर इसे याद किया जा सकता है।
Visualization और Patterns का उपयोग करें
अगर आपको मैथ्स के कांसेप्ट को समझने में दिक्कत होती है, तो आप उसे चित्र या पैटर्न की मदद से समझ सकते हैं। इसके लिए आप ग्राफ, टेबल और चार्ट बनाकर चीजों को आसानी से याद कर सकते हैं। इससे आपको लंबे समय तक कॉन्सेप्ट याद रहेगा और मैथ्स भी आसान लगेगा।
शॉर्ट कट मेथड अपनाएं
गणित में कई ऐसे शॉर्टकट तरीके होते हैं, जिनसे कठिन कैलकुलेशन को जल्दी हल किया जा सकता है। अगर आपको मैथ्स बनाने में समस्या होती है, तो आप इसका शॉर्ट कट तरीका अपना सकते हैं। इससे गणित के शॉल्यूशन आसान होने के साथ-साथ दिलचस्प भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद एक साल का डिप्लोमा कोर्स कर बना सकती हैं मेडिकल फील्ड में करियर, यहां जानें डिटेल्स और कॉलेज
रोजाना प्रैक्टिस से होगा मैथ्स ठीक
गणित एक ऐसा विषय है, जिसे जितना ज्यादा प्रैक्टिस किया जाए, उतना ही अच्छा समझ आता है। रोजाना 15-20 मिनट मैथ्स के सवाल हल करें, इससे आपको कॉन्सेप्ट जल्दी समझ आएंगे। साथ ही आपको मैथ्स भी धीरे-धीरे करके आसान लगने लगेगा।
इसे भी पढ़ें-मेडिकल सेक्टर में है दिलचस्पी तो 12वीं के बाद करें ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज, नहीं होगी जॉब की टेंशन
ग्रुप स्टडी और पढ़ाने की आदत डालें
किसी कॉन्सेप्ट को दूसरों को समझाने से वह ज्यादा अच्छे से याद रहता है। दोस्तों के साथ मिलकर मैथ्स प्रैक्टिस करें और यदि संभव हो तो किसी और को पढ़ाने की कोशिश करें। इससे आपके कॉन्सेप्ट भी क्लियर होंगे। इसके अलावा, आजकल कई मजेदार मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन गेम्स हैं, जो मैथ्स सीखने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें-यूपीएससीकी कर रहे हैं तैयारी...इन तरीकों से फ्री में मिलेंगी किताबें, जानें पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों