प्रचंड गर्मी में मोबाइल फोन हो सकता है ब्लास्ट, धूप में इस्तेमाल करते वक्त न करें ये गलतियां

उत्तर प्रदेश अन्य समेत तमाम राज्यों में इन दिनों पड़ने वाली भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्लिक कर रखा है। न केवल इंसान बल्कि ट्रांसफार्मर, पंखे और मोबाइल फोन भी कुछ ही देर इतने गर्म हो जाते हैं मानो घंटों से इन्हें आग के पास रखा गया है। अब ऐसे में इन सामानों को इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
How to keep your phone from exploding

आज के समय में गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। कमरे से बाहर निकलते ही ऐसा लगता है मानो किसी ने भट्टी के पास खड़ा कर दिया है। इस भीषण गर्मी का असर न केवल मनुष्यों पर बल्कि रोजाना इस्तेमाल होने वाले आइटम्स पर भी पड़ रहा है। खासतौर से जीवन का अभिन्न अंग बन चुके मोबाइल फोन पर। कई बार फोन को इस्तेमाल करते हुए केवल 5 मिनट होते हैं कि यह इतना हीट होने लगता है जैसे घंटों से यूज किया जा रहा है। इस दौरान हम फोन का नेट बंद करने के साथ ही इसे स्विच ऑफ कर देते हैं ताकि कोई दिक्कत न हो। लेकिन क्या आपको पता है भरी धूप में एक छोटी सी लापरवाही से छोटा सा गैजेट चलते-फिरते बम में बदल सकता है। ऐसी तमाम खबरे इस मौसम में सुनने को मिल जाती है। अगर आपका अधिकतर काम फोन के जरिए होता है, तो इसे यूज करते वक्त कुछ सावधानी आपका जीवन बचा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको प्रचंड गर्मी में अपने मोबाइल फोन के साथ बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

धूप में मोबाइल क्यों हो जाता है गर्म?

How to prevent your phone from exploding

समाचार में आए-दिन गैस सिलेंडर, एसी और कूलर के धमाकों की तमाम खबरें सुनने को मिल जाती है। लेकिन आपको बता दें कि आपका चौबीस घंटे का साथी मोबाइल भी आपको खतरे में डाल सकता है। अगर आप फोन चलाने के आदी है, तो कुछ सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी के मौसम में मोबाइल को बम बनने में समय नहीं लगता है। फोन को इस्तेमाल करने या उसे धूप आने वाली जगह पर रखने से न केवल उसकी उम्र घटती है बल्कि यह खतरे को दावत देना है।

मोबाइल के अंदर की लिथियम-आयन बैटरी और प्रोसेसर इस्तेमाल के दौरान गर्मी पैदा करते हैं। इसके बाद जब सूरज की सीधी धूप फोन पर पड़ती है, तो यह गर्म होने लगता है। अब ऐसे में जब अंदर मौजूद हीट को बाहर की हीट जुड़ जाती है, तो फोन का तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें-क्या है Mobile का फुल फॉर्म? इस्तेमाल करने के बाद भी 80 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता

मोबाइल को ब्लास्ट होने से बचाने के लिए क्या करें?

can your phone explode while charging overnight

  • फोन को बम बनने से रोकने के लिए सबसे पहले और जरूरी बात यह है कि अपने फोन को सीधी धूप से दूर रखें। कार के डैशबोर्ड या खिड़की के आस-पास सीधे धूप में रखने से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे में फोन का टेम्परेचर तेजी से बढ़ सकता है। वहीं अगर आप घर से बाहर हैं, तो अपने फोन को हाथ में पकड़ने के बजाय बैग या पॉकेट में रखने की कोशिश करें।
  • मोबाइल को कई बार लोग रात के समय फोन को चार्ज पर लगाकर सोने चले जाते हैं। या फिर फुल चार्ज होने के बाद भी प्लग से लगाकर रखते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करती है, तो यह करने से बचें। फोन को चार्ज होने के तुरंत बाद चार्जिंग प्वाइंट से हटा दें। चार्जिंग के दौरान फोन का अधिक इस्तेमाल से बचें। खासकर जब आप गेम खेल रहे हों या वीडियो देख रहे हों।

How to keep your phone from exploding

  • अपने फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बचें। 20-25 मिनट इस्तेमाल करने के बाद उसे ठंडा होने के लिए कुछ समय दें। एक साथ कई ऐप यूज करने, लंबे समय तक गेम खेलने या वीडियो स्ट्रीमिंग करने से प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है और वह गर्म हो जाता है। जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, उन्हें बैकग्राउंड से तुरंत हटाएं।
  • अगर आपको लग रहा है कि फोन थोड़ा भी हीट हो रहा है, तो उसे थोड़ी देर के लिए बंद या एयरप्लेन मोड पर डाल दें। ऐसा करने से वह ठंडा होने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही फोन के कवर को हटाएं। यह तरीका भी फोन को हीट होने से बचा सकता है।

इसे भी पढ़ें-आप भी मोबाइल के कवर में रखती हैं पैसे और मेट्रो कार्ड? गर्मियों में हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही बदलिए आदत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP