आप भी मोबाइल के कवर में रखती हैं पैसे और मेट्रो कार्ड? गर्मियों में हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही बदलिए आदत

आजकल अधिकतर लोग अपने मोबाइल के कवर में कैश, मेट्रो कार्ड या डेबिट कार्ड रख लेते हैं, ताकि निकालने में आसानी बनी रहे। लेकिन, गर्मी के सीजन में ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। 
stop keeping cash and metro card in your phone cover during summer

भारत में इन दिनों बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है और सूरज देवता आग बरसा रहे हैं। घर के अंदर कूलर और एसी भी ठीक से काम नहीं कर रहे और पसीना बह रहा है। वहीं, अगर मोबाइल को जेब में रखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे हीटर रख लिया हो। ऐसे में, अगर आप अपने फोन के कवर में मेट्रो कार्ड, कैश और आईडी लेकर चलते हैं, तो आपको सावधान रहना चाहिए।

मोबाइल के कवर में पैसे और मेट्रो कार्ड रखने के नुकसान

आजकल उत्तर भारत में बाहर का तापमान 45 से 50 डिग्री के आस-पास चल रहा है और ऐसे में स्मार्टफोन के कवर को बटुए (वॉलेट) की तरह इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है।

गर्मी का बढ़ना

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) कहता है कि पैसों को साफ, सूखी और सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए। 'जर्नल ऑफ एप्लाइड थर्मल इंजीनियरिंग' की रिपोर्ट के अनुसार, भीषण गर्मी में मोबाइल कवर के पीछे मेट्रो या बैंक कार्ड रखने से उनमें लगे छोटे-छोटे चिप्स और मैग्नेटिक स्ट्रिप्स खराब हो सकते हैं।

फोन का ज्यादा गरम होना (ओवरहीटिंग)

why not keep cash in phone cover during summer

अक्सर गर्मियों में हमें सुनने को मिलता है कि फोन फट गया। इसकी वजह यह होती है कि मोबाइल की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती। आजकल हम मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय बिताते हैं, और जितना ज़्यादा हम मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, उसका प्रोसेसर भी उतनी ही ज्यादा मेहनत करता है। प्रोसेसर गर्मी छोड़ता है और फ़ोन के पीछे वाले हिस्से से गर्म हवा बाहर निकलती है। लेकिन, अगर आप फ़ोन कवर में नोट या कार्ड रखते हैं, तो ये चीजें गर्म हवा को बाहर नहीं निकलने देतीं, जिससे स्मार्टफ़ोन ज़्यादा गरम होने लगता है और बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है, जिससे स्मार्टफोन फट भी सकता है।

नेटवर्क की दिक्कत

स्मार्टफोन में एक एंटीना होता है जो सिग्नल पकड़ता है। जब हम मोबाइल कवर में कुछ रख लेते हैं, तो फोन का नेटवर्क अचानक से कम हो जाता है और कॉल कटने लगती है। दरअसल, मेट्रो कार्ड या बैंक कार्ड में चिप और सेंसर लगे होते हैं और जब आप इसे फोन कवर के पीछे रखते हैं, तो ये नेटवर्क पकड़ने में रुकावट डालते हैं।

बैटरी खराब होना

अगर आप फोन कवर के पीछे नोट या कार्ड रखते हैं, तो मोबाइल के अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती और इसका असर बैटरी की लाइफ़ पर पड़ता है। इसकी वजह से बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है या फूल जाती है।

पसीना और नमी

भारत की गर्मी में बहुत पसीना आता है, और अगर आप पूरे दिन हाथ में या जेब में मोबाइल रखते हैं, तो आपके शरीर की गर्मी और पसीने से नोट गीला या खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मी के मौसम में फोन के अलावा आपका लैपटॉप भी हो सकता है ब्लास्ट, ओवरहीटिंग से बचने के लिए आज ही फॉलों करें ये 5 टिप्स

फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के तरीके

effects of extreme heat on phone battery with cards

अगर आप अपने फोन के बैक कवर में कैश, मेट्रो कार्ड या डेबिट कार्ड रखती हैं, तो यह आदत सुधार लें। फोन को गर्मियों में ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए

  • आपको बैक कवर निकाल देना चाहिए।
  • इंटरनेट बंद कर देना चाहिए जब जरूरत न हो।
  • मोबाइल को सीधे धूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP