भारतीय मूल की अमेरिकी दिव्या सूर्यदेवरा अमेरिका की सबसे बड़ी गाड़ी मैन्युफेक्चर करने वाली कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बन गई हैं। कंपनी ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि कंपनी की मौजूदा उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट फाइनेंस) 39 साल की दिव्या सूर्यदेवरा एक सितंबर को चक स्टीवेंस का जगह लेंगी। इस कंपनी में उपाध्यक्ष पद पर वह जुलाई 2017 से काम कर रही हैं। दिव्या कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैरी बर्रा के मातहत काम करेंगी।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि मैरी बर्रा और दिव्या ऑटो इंडस्ट्री में शीर्ष पदों पर पहुंचने वाली पहली महिलाएं हैं। इससे पहले किसी भी गाड़ी बनाने वाली कंपनी में महिला सीईओ या महिला सीएफओ नहीं रही हैं। मैरी बर्रा ने फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ' कई क्षेत्रों में दिव्या के तजुर्बे और लीडरशिप की क्षमता ने हमारे वित्तीय कामकाज को लगातार मजबूत बनाया है, जिसके चलते कंपनी कई साल से बिजनेस में अच्छे नतीजे दे रही है।
फोर्ब्स के मुताबिक, 'दुनिया में ऐसी कंपनियां कम ही हैं, जिनमें सीईओ और सीएफओ के पद पर महिलाएं हैं। दिव्या सूर्यदेवरा की नियुक्ति के बाद जनरल मोटर्स के 17 कॉरपोरेट अधिकारियों में 4 महिलाएं शामिल हो गईं। मैरी बर्रा फिलहाल इसी कंपनी में सीईओ के पद पर हैं। एलिसिया बोलर-डेविस ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग चीफ हैं और ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स चीफ के पद पर किम्बरले ब्रिज बनी हुई हैं। सूर्यदेवरा ने 2005 में जनरल मोटर में काम की शुरुआत की थी। उन्होंने चेन्नई की मद्रास यूनवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर और मास्टर्स डिग्री ली है। हारवर्ड बिजनेस स्कूल से उन्होंने एमबीए किया है। अगर दिव्या सूर्यदेवरा की कामयाबी से आप भी प्रेरित हैं तो प्रोफेशनल सक्सेस के लिए ये टिप्स अपना सकती हैं-
1. काम में जीतोड़ मेहनत
आप ऑफिस में सबसे ज्यादा काम डिलीवर करती नजर आएं। आपकी छवि रिलायबल, हार्डवर्किंग और मदद करने वाली महिला के तौर पर हो। अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में आपको समय लग सकता है लेकिन अपने हर काम में बेहतरीन आउटपुट देने की कोशिश करें।
2. अपनी सीवी बेहतर बनाएं
आपने जिन भी बेहतर प्रोजेक्ट्स में काम किया है, उसे अपने रेज्यूमे में मेंशन करें। इसके आधार पर आपको दूसरी कंपनियों के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।
3. प्रेरक शख्सीयतों के तत्वों को अपने जीवन में उतारें
हर कामयाब शख्सीयत अपनी राह में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करती हैं और अपनी लगन और सूझबूझ से आगे बढ़कर ऊंचा मकाम हासिल करती है। इंद्रा नूयी, चंदा कोचर, साक्षी मलिक, सुषमा स्वराज जैसी कामयाब महिलाएं अगर आपको इंस्पायर करती हैं तो इनके गुणों को आप अपने जीवन में उतार सकती हैं।
4. नेगेटिव लोगों से दूर रहें
नेगेटिव लोगों के साथ उलझने में आपकी एनर्जी का लॉस होता है और आप उनकी बातों में उलझकर परेशान ही होती हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आपके आसपास एनर्जेटिक और इंस्पायरिंग लोग हों, जिनके साथ आप हेल्दी कंपटीशन करते हुए आगे बढें।
5. पैसों के बजाय काम को दें प्रायोरिटी
आप जिस काम में एक्सपर्टाइज चाहती हैं, उस पर फोकस करें और उसमें खुद को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार कोशिश करें। जब आपकी स्किल्स बेहतर होंगी तो आपको खुद-ब-खुद अच्छे ऑफर मिलने लगेंगे।
6. फन भी है जरूरी
अगर आप ऑफिस में सिर्फ काम ही करती रह जाती हैं और अपने साथियों से इंटरेक्शन या हंसी-मजाक नहीं करतीं तो आप अपने लिए स्ट्रेस बढ़ा लेंगी। बेहतर होगा कि आप खुशनुमा माहौल में अपने साथियों के साथ थोड़ी गपशप करते हुए काम करें ताकि काम की रफ्तार के साथ-साथ आपका मूड भी अच्छा बना रहे।
7. अच्छा हो बॉस
मुमकिन है कि आपका बॉस आपको अच्छे से ट्रीट करता हो और काम के लिए कंफर्टेबल माहौल देता हो, लेकिन आपके लिए ऐसा बॉस बेस्ट है जो आपकी छिपी हुई क्षमताओं को बाहर लाए, आपमें कॉन्फिडेंस जगाए और आपका आउटपुट बढ़ाने में आपकी मदद करे। अगर इसमें आपको थोड़ी परेशानी भी हो तो उसके लिए आपको मेंटली खुद को तैयार रखना चाहिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों