भारत के कोयल उद्योग की दिग्गज कंपनी, कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कोल इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को डेढ़ लाख से ज्यादा का आकर्षक वेतन दिया जाएगा। कोल इंडिया लिमिटेड के ट्रेनी पदों की वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
कोल इंडिया ने कितने पदों पर वेकेंसी निकाली?
कोल इंडिया लिमिटेड ने कुल 640 पदों पर अलग-अलग विभागों में भर्ती निकाली है। जिसमें से 263 माइनिंग के लिए हैं, 91 पद सिविल, 102 इलेक्ट्रिकल, 104 मैकेनिकल, 41 पद सिस्टम, 39 पद ईएंडटी (E&T) के लिए हैं।
कब है लास्ट डेट?

कोल इंडिया लिमिटेड की नई वेकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है। 640 ट्रेनी पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर 2024 तक, आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नवंबर में होगी छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पीईटी परीक्षा, 5000 हजार से ज्यादा पदों पर की जाएगी भर्ती
कोल इंडिया लिमिटेड वेकेंसी के लिए जरूरी योग्यता
- कोल इंडिया लिमिटेड की नई वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी आयु 30 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के लिए नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट का प्रावधान है।
- कोल इंडिया लिमिटेड की इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को GATE क्वालीफाई होना चाहिए।
- देश के कोयला उद्योग की बड़ी कंपनी के जिस विभाग के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उसी में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। जैसे- माइनिंग ट्रेनी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास माइनिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सिविल के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री, इलेक्ट्रिकल के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री, मैकेनिकल के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री, सिस्टम के लिए कंप्यूटर साइंस में डिग्री होनी चाहिए।
कोल इंडिया लिमिटेड 2024 वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

- कोल इंडिया लिमिटेड 2024 की वेकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.coalindia.in/ पर विजिट करें।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर करियर का टैब क्लिक करें।
- अब अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़ें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अगले स्टेप पर जाने से पहले डिटेल्स को एक बार जरूर चेक कर लें और अब पेमेंट गेटवे पर जाएं और एप्लीकेशन फीस जमा करें।
- फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।
- ध्यान रहे कि सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म फ्यूचर रेफरेंस के लिए जरूर डाउनलोड कर लें।
इसे भी पढ़ें: इस राज्य में TGT-PGT के 9000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, क्या आप भी कर सकते हैं आवेदन? जानें पूरी डिटेल्स
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
कोल इंडिया लिमिटेड की वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन GATE 2024 के स्कोर पर होगा। GATE के स्कोर के आधार पर कोल इंडिया लिमिटेड की चयन कमेटी डिसिप्लिन और कैटेगरी के मुताबिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
कोल इंडिया लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए प्रोबेशन पीरियड पर रखा जाएगा। इस पीरियड में चयनित उम्मीदवार कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर E-2 ग्रेड लेवल पर काम करेंगे, इस दौरान 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपये के बीच प्रति माह सैलरी मिलेगी। प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को E-3 ग्रेड लेवल पर प्रमोट कर दिया जाएगा और सैलरी 60 हजार रुपये से 1 लाख 80 हजार रुपये के बीच प्रति माह मिलेगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Coal India Limited Website and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों