CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस 16 नवंबर, 2024 से कांस्टेबल पदों के लिए शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक फिटनेस टेस्ट राउंड आयोजित करने वाला है। बता दें, छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांस्टेबल पदों के लिए शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक फिटनेस टेस्ट राउंड के लिए हॉल टिकट अपलोड करने की तारीख जारी कर दी है। अगर आप इस परीक्षा राउंड में शामिल होने वाले हैं, तो 04 नवंबर, 2024 के बाद ऑफिशियल साइट https://cgpolice.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकती हैं। इन परीक्षाओं का आयोजन रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, सूरजपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, रायगढ़ और राजनांदगांव में आयोजित कराया जाएगा।
कैसे करें सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड
ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक साइट https://cgpolice.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर CG पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करें।
- उम्मीदवारों को एक नई विंडो में आवश्यक एडमिट कार्ड मिलेगा।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट कराएं।
इसे भी पढ़ें-Exam Calendar 2025: आरपीएससी से लेकर एनटीए तक, यहां देखें साल 2025 में होने वाली इन बड़ी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर
सीजी पुलिस कांस्टेबल चयन प्रक्रिया
बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने 5967 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की थी। वहीं अब विभाग चयन प्रक्रिया के तहत 16 नवंबर, 2024 से पूरे राज्य में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शारीरिक माप परीक्षण और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित कराने जा रहा है। चयन प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों को नीचे बताए गए विभिन्न चरणों से गुजरना होगा-
- दस्तावेज सत्यापन
- शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएमटी)
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल टेस्ट
इसे भी पढ़ें-NEET Sample Paper: नीट 2025 मेडिकल एग्जाम के लिए करने जा रही हैं तैयारी, ऐसे डाउनलोड करें सैंपल टेस्ट पेपर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों