herzindagi
image

Wildlife Crime Bureau Recruitment 2024: हेड कांस्टेबल से लेकर अपर डिवीजन क्लर्क के इन पदों पर निकली भर्ती...81 हजार रूपये महीना होगी सैलरी,यहां जाने आवेदन करने का प्रोसेस

वाइल्ड क्राइम ब्यूरो के तहत हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, सरकारी वकील, सहायक निदेशक, निरीक्षक, स्टेनोग्राफर और उच्च श्रेणी क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। यहां जानिए योग्यता, उम्र सीमा और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स।
Editorial
Updated:- 2024-10-25, 11:51 IST

WCCB Recruitment 2024: अगर आप वन्यजीव विभाग में काम करना चाहते हैं, तो आप लोगों के लिए एक बेहतरीन नौकरी का अवसर दिया जा रहा है। वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने विभिन्न रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां रोजगार से संबंधित सभी विवरण दिए गए हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, संगठन हेड कांस्टेबल, ड्राइवर, सरकारी वकील, सहायक निदेशक, निरीक्षक, आशुलिपिक और उच्च श्रेणी क्लर्क के पदों पर भर्ती हो रही है।

योग्य उम्मीदवार वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की आधिकारिक साइट wccb.gov.in के माध्यम से रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने के 60 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा।

इन पदों पर निकाली गई भर्तियां

wccb recruitment 2024 jobs

  • सरकारी वकील- 1
  • सहायक निदेशक- 1
  • इंस्पेक्टर- 2
  • स्टेनोग्राफर ग्रेड 1- 4
  • अपर डिवीजन क्लर्क- 1
  • हेड कांस्टेबल- 1
  • ड्राइवर- 2

इसे भी पढ़ें-DMRC Jobs 2024: दिल्ली मेट्रो ने अलग-अलग पदों पर निकाली वेकेंसी, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी...जानें सैलरी और एप्लीकेशन प्रोसेस

शैक्षणिक योग्यता

वन्यजीव विभाग द्वारा निकाले गए तमाम पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं। हालांकि अधिकांश पदों के लिए एक सामान्य योग्यता की आवश्यकता है। इसमें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून या किसी अन्य विषय में स्नातक की डिग्री शामिल है।

आयु सीमा

वन्यजीव विभाग के अनुसार निकाले गए खाली पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही अधिसूचना में दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली, रामनाथपुरम, भोपाल, कोच्चि और कोलकाता जैसी जगहों पर की जाएगी।

यह विडियो भी देखें

वेतन

wccb recruitment 2024 jobs notification

चयन होने पर उम्मीदवारों को 15,600 से 81,100 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। बिना किसी परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन प्रतिनियुक्ति के आधार पर उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। बता दें वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की स्थापना भारत सरकार द्वारा 2007 में की गई थी। यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत काम करता है। ब्यूरो संगठित वन्यजीव अपराध से निपटने पर ध्यान केंद्रित करता है।

इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh Sarkari Naukri 2024:तहसीलदार से लेकर निरीक्षक के 2000 हजार से अधिक पदों पर निकलेंगी भर्तियां, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।