इंस्टाग्राम रील का क्रेज आज के समय में पूरी दुनिया में है। लोग रील्स के माध्यम से ना सिर्फ अपना मनोरंजन करते हैं बल्कि इसके जरिए अब कई बड़ी कंपनियां अपने ब्रांड प्रमोशन का काम भी करते हैं। हालांकि हर रील वायरल हो जाए ऐसा जरूरी नहीं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और हैक्स के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल अगर आप करेंगे तो आपकी रील का वायरल होना तो पक्का है।
इंस्टाग्राम रील में म्यूजिक की भूमिका सबसे अहम होती है। ऐसे में रील बनाते वक्त आप इसका खास ध्यान रखें। जब भी आप इंस्टाग्राम पर रील बनाए तो ट्रेंडिंग म्यूजिक का ही इस्तेमाल करें। आप जब ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करेंगे तो यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करने के लिए आप इंस्टाग्राम ऐप के Explore सेक्शन में जाए और पहचान करें कि ट्रेडिंग म्यूजिक या ऑडियो कौन सी है।
रील बनाते वक्त हमेशा वीडियो की क्वालिटी का खास ध्यान रखें। अगर आपके रील का वीडियो अच्छी क्वालिटी का नहीं होगा तो लोग इसे देखना पसंद नहीं करेंगे और आपका रील वायरल नहीं हो पाएगा। ऐसे में रील बनाते वक्त हमेशा हाई क्वालिटी वीडियो बनाए। ताकि लोगों को आपके रील की क्वालिटी अच्छी लगे और वह उसे देखने के लिए रुकना चाहें।
रील को वायरल करने के लिए हमेशा क्रिएटीव वीडियो बनाए। जिसमें आकर्षक लाइटिंग हो और आपके द्वारा बताए गए हर चीज साफ-साफ वीडियो में दिखे। क्रिएटीव वीडियो के जरिए आप लोगों के बीच बहुत जल्द ही वायरल हो सकते हैं। अगर आपके अंदर कॉमेडी, पेंटिग, सिंगिंग या किसी भी तरह का कला का ज्ञान है तो आप इसका इस्तेमाल भी रील में बिना झिझक के साथ करें।
यह विडियो भी देखें
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर लोग वही कंटेंट देखना पसंद करते हैं जो नया हो और अब तक किसी दूसरे द्वारा नहीं बनाया गया हो। ऐसे में रील बनाने वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको कंटेंट सभी से काफी अलग है। अगर आपको कंटेंट और सभी से हटकर होगा तो आपके रील को वायरल होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
इंस्टाग्राम रील बनाने के बाद उसके पोस्ट से पहले हैशटैग का सही से इस्तेमाल करेंगे। हैशटैग के जरिए आप जिस तरह का कंटेंट बना रहे हैं उस तरह के ऑडियंस के पास पहुंच सकते हैं। ऐसे में आपने जो वीडियो बनाया है उसी से रिलेटेड हैशटैग का इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए #viralreel, #trending #comedyvideo आदि।
इसे भी पढ़ें- Ex की Instagram Story देखने के लिए फेक अकाउंट बनाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बिना सामने वाले को पता लगे ऐसे देख सकते हैं स्टोरी
आपको अगर इंस्टाग्राम पर खुद को स्टार बनाना है तो लगातार रील बनाते रहे। शुरुआत में हो सकता है कि आपके रील पर ज्यादा लोग नहीं जुड़ें लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ें। लगातार रील बनाने से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कुछ समय में पहुंच जाएंगे और आपके वीडियो वायरल होने लगेंगे।
इसे भी पढ़ें- Instagram पर कहीं आपका बच्चा भी तो नहीं देख रहा उल्टे-सीधे कंटेंट? ऐसे छुड़ाएं आदत
अपने रील को अपने परिवार और दोस्तों में शेयर करें। इसके अलावा अपने अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट से भी अपने इंस्टाग्राम रील को शेयर करें और दोस्तों और परिवार वालों को रील को लाइक और शेयर करने को कहे। इससे आपका कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जल्द ही पहुंचने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- एडिटिंग और पॉपुलर कंटेंट बनाने के बाद भी नहीं आ रहे इंस्टाग्राम पर व्यूज, पोस्ट से पहले ऑन करें ये तीन सेटिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।