Bihar Board 10th Topper List: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में इस बार किसने किया टॉप? देखें पिछले 5 सालों की लिस्ट

बिहार बोर्ड ने 10वीं मेट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आइए, यहां जानते हैं साल 2024-25 के सेशन में किसने टॉप किया है और बीते 5 साल में बिहार बोर्ड 10वीं मेट्रिक के टॉपर्स कौन-कौन रहे हैं।
BSEB 10th Toppers List

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी BSEB ने आज लाखों छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया है। BSEB ने मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बिहार बोर्ड की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के अध्यक्ष ने रिजल्ट की अनाउंसमेंट के साथ पासिंग पर्सटेंज, टॉपर्स के नाम और उन्हें मिलने वाले पुरस्कारों की जानकारी दी है। बिहार बोर्ट मैट्रिक का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर चेक किया जा सकता है।

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक में किस साल कितने छात्रों ने लिया हिस्सा?

साल

परीक्षा में शामिल छात्र

परीक्षा में पास छात्र

पास प्रतिशत

2024 16,94,781 13,79,842 82.92%
2023 16,10,657 13,05,203 81.04%
2022 16,11,099 12,86,971 79.88%
2021 16,54,171 12,93,054 78.17%
2020 14,94,071 12,04,030 80.59%
2019 16,60,09 13,40,610 80.73%

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक टॉपर्स को क्या पुरस्कार मिलेगा?

Bihar board toppers prize money

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने टॉपर्स की इनाम राशि दोगुना कर दी है। पिछले साल तक बिहार बोर्ड टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख रुपये इनाम राशि मिलती थी। लेकिन, बिहार बोर्ड की नई घोषणा के मुताबिक, इस साल यानी 2024-25 का सेशन टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपए इनाम राशि दी जाएगी।

घोषणा के मुताबिक, बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं रिजल्ट में फर्स्ट पोजिशन पाने वाले छात्र को 2 लाख की इनाम राशि के साथ लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को पुरस्कार यानी इनाम राशि 1.5 लाख रुपये दी जाएगी। यह इनाम राशि पिछले साल तक 75 हजार रुपये थी। वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये इनाम में मिलेंगे, जो पिछले साल तक 50 हजार रुपये थे।

इसे भी पढ़ें: 10वीं पास करने के बाद करें ये डिप्लोमा कोर्स, बना सकते हैं बेहतर करियर

बिहार बोर्ड की घोषणा के मुताबिक, 10वीं कक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को भी इनाम राशि मिलेगी। यह इनाम राशि 30 हजार रुपये होगी। यह इनाम राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी।

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के टॉपर्स की लिस्ट

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक की परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं, लेकिन टॉपर्स कुछ ही होते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि पिछले पांच सालों में किस स्टूडेंट ने कितने मार्क्स के साथ मैट्रिक की परीक्षा टॉप की है।

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक 2025 के टॉपर्स

नाम जिला मार्क्स
साक्षी कुमारी समस्तीपुर 489
अंशु कुमारी डिहरी 489
रंजन वर्मा भोजपुर 489

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक 2024 के टॉपर्स

bihar board 10th toppers

रैंक नाम जिला मार्क्स
1. शिवांकर कुमार पूर्णिया 489 अंक
2. आदर्श कुमार समस्तीपुर 488 अंक
3. आदित्य कुमार जमुई 486 अंक
3. सुमन कुमार पूर्वे मधुबनी 486 अंक
3. पलक कुमारी हुसेपुर एकमा 486 अंक
3 सुजिया परवीन वैशाली 486 अंक
4. अजित कुमार जेहनाबाद 485 अंक
4. राहुल कुमार केवरा 485 अंक
5. सेजल कुमारी औरंगाबाद 484 अंक
5. हरेराम कुमार चकंदरा 484 अंक

साल 2024 में बिहार बोर्ड ने पहली रैंक पाने वाले शिवांकर कुमार को 1 लाख रुपये का इनाम और 1 लैपटॉप दिया था।

दूसरी रैंक पर आने वाले आदर्श कुमार को 75 हजार रुपये इनाम राशि और लैपटॉप से सम्मानित किया था।

तीसरी रैंक पर आने वाले आदित्य, सुमन, पलक और सुजिया परवीन को 50-50 हजार रुपये नकद और लैपटॉप दिया गया था।

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक 2023 के टॉपर

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा के 2023 सेशन के टॉप 3 पोजिशन पर 6 छात्रों ने अपनी जगह बनाई थी। आइए, यहां जानते हैं 2023 बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स कौन थे।

इसे भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्सेज, मिल सकती है अच्छी सैलरी वाली नौकरी

रैंक नाम अंक
1. मोहम्मद रुम्मन अशरफ 489
2. नम्रता कुमारी 486
2. अनुपमा 486
3. संजू कुमारी 484
3. भावना कुमारी 484
3. जयनंदन कुमार पंडित 484
4. स्नेहा कुमारी पटेल 483
4. नेहा प्रवीन 483
4. श्वेता कुमारी 483

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक 2022 के टॉपर

साल 2022 में टॉप 3 पोजिशन पर 4 छात्रों ने कब्जा किया था। जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं:

रैंक नाम अंक
1. रामायणी रॉय 487
2. सानिया कुमारी 486
2. विवेक कुमार ठाकुर 486
3. प्रयाग कुमारी 485

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक 2021 के टॉपर

बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक की साल 2021 की परीक्षा में टॉप 3 पोजिशन पर तीन ही छात्र थे।

रैंक नाम अंक
1. पूजा कुमारी 484
2. शुभदर्शिनी 484
3. संदीप कुमार 484

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Bihar Board Website for Logo

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP