चाय पीने के बाद होती है पेट में जलन, ये आसान ट्रिक्स आएंगी काम

अगर आपको अक्सर चाय पीने के बाद पेट में जलन या एसिडिटी की शिकायत होती है तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आएंगे। जानिए इस लेख में।
image

हम भारतीयों का चाय के प्रति एक अलग ही प्रेम है। जब घर में कोई मेहमान आ जाए तो उसकी आव-भगत चाय के साथ ही होती है। जब दिनभर काम करके थक जाएं, तो भी खुद को एनर्जेटिक फील करवाने के लिए हम चाय की चुस्की लेते हैं। कुछ लोगों का दिन तो चाय के बिना शुरू ही नहीं होता है। हो सकता है कि चाय आपकी भी कमजोरी हो। लेकिन क्या आपने कभी चाय पीने के बाद में पेट में जलन या एसिडिटी को महसूस किया है। ऐसा अधिकतर लोगों के साथ होता है। जब पेट में जलन व बैचेनी की समस्या होती है तो ना कुछ खाने का मन करता है, ना ही काम में मन लगता है।
यही वजह है कि अधिकतर लोग चाय पीना अच्छा नहीं मानते। हालांकि, चाय अपने आप में बुरी नहीं है, लेकिन आप उसका सेवन किस तरह से करते हैं, इसका गहरा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाते हैं और छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करते हैं तो ऐसे में आप किसी भी तरह की जलन या एसिडिटी की शिकायत के बिना चाय का लुत्फ उठा पाएंगे। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रही हैं-

खाली पेट ना लें चाय

side effects of taking tea

कुछ लोग दिन की शुरुआत में ही चाय लेते हैं। लेकिन सुबह-सुबह बिना कुछ खाए चाय पीना अच्छा नहीं माना जाता है। इससे पेट की अंदर की परत पर एसिड का असर ज़्यादा होता है, जिससे एसिडिटी की शिकायत होती है। अगर आपको सुबह चाय पीना पसंद है, तो नाश्ते के आधे घंटे बाद चाय लें या फिर चाय से पहले मुट्ठीभर मखाने या थोड़े से ड्राय फ्रूट्स खा लें।

is taking tea harmful

बहुत ज्यादा चाय पीने से बचें

अगर आपको अक्सर चाय पीने के बाद एसिडिटी की शिकायत होती है तो हो सकता है कि आप चाय का अधिक सेवन कर रहे हों। जब आप बार-बार चाय पीते हैं तो इससे एसिडिटी की समस्या ट्रिगर हो सकती है। इसलिए, आप दिन में एक या दो कप से अधिक चाय ना लें। साथ ही देर रात भी चाय पीने से बचें।

इसे जरूर पढ़ें: क्या पीरियड्स में अदरक और गुड़ की चाय पीने से दर्द कम होता है?

चाय के बाद लें गुनगुना पानी

hot water after having tea

अगर आपको अक्सर चाय के बाद एसिडिटी की समस्या होती है तो इससे बचने के लिए आप चाय पीने के तुरंत बाद थोड़ा सा गुनगुना पानी पीएं। इससे पेट में एसिड का बैलेंस ठीक रहता है। साथ ही साथ, गैस और जलन भी कम होती है।

चाय को जरूरत से ज्यादा ना उबालें

कुछ लोगों को ज्यादा स्ट्रॉन्ग चाय पीना पसंद होता है या फिर वे चाय को बहुत ज्यादा उबालकर ही पीते हैं। हालांकि, इस तरह की चाय पेट को ज्यादा एसिडिक बना देती है। इसलिए, थोड़ी माइल्ड चाय लें। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि कभी भी खाली चाय ना लें, बल्कि इसके साथ कुछ हल्का ज़रूर खाएं। इससे एसिडिटी होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP