herzindagi
image

गिरते तापमान और बढ़ते प्रदूषण के बीच इम्यूनिटी बूस्ट करेंगे ये हेल्दी सूप

ठंड में अक्सर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग बार बार बीमार पड़ते हैं। ऊपर से प्रदूषण का कहर इम्यूनिटी को और कमजोर बना रहा है, ऐसे में आप इन सूप की मदद से इम्यूनिटी को मजबूत कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-27, 13:27 IST

ठंड ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे तापमान गिरता चला जा रहा है। वहीं इन दोनों पॉल्यूशन का भी कहर देखने को मिल रहा है। जिन लोगों की इम्युनिटी मजबूत नहीं है उन्हें काफी दिक्कतें हो सकती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी इम्यूनिटी मजबूत रहे तो आप कुछ हेल्दी सूप का सेवन कर सकते हैं। ये सूप ना सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत को भी लाजवाब फायदे पहुंचते हैं। चलिए जानते हैं गिरते तापमान और बढ़ते पॉल्यूशन में कौन से सूप का सेवन करना चाहिए

टमाटर सूप

tomato-soup-with-grated-cheese-crackers_140725-3017

  • 2 से 4 टमाटर
  • 1 चम्मच घी
  • लहसुन की 2 कलियां
  • लौंग
  • काली मिर्च- एक चुटकी
  • नमक- स्वादानुसार

विधि

  • सबस पहले टमाटर को उबाल लें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तो इसे ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें ।
  • अब एक कड़ाही को गैस पर चढ़ाएं।
  • इसमें घी डालें, बारीक कटी लहसुन, लौंग, तेजपत्ता डालकर चटकाएं।
  • अब इसमें पिसा हुआ सूप को डाल दें।
  • नमक और कालीमिर्च डालकर अच्छी तरह से पका लें।
  • सूप को कटोरे में निकाल कर पिएं।

टमाटर सूप के फायदे

immunity boost soup

आपको बता दें कि टमाटर में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है। इस वजह से यह आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है। सर्दी खांसी जैसी समस्याओं से बचने के लिए आपके शरीर को सक्षम बनाता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो हृदय की सेहत को भी बढ़ावा देते हैं।इससे पाचन में भी सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में मिलने वाली ये चीजें आसानी से पिघला सकती हैं शरीर की चर्बी, फैट से फिट होने में नहीं लगेगा समय

यह विडियो भी देखें

ब्रोकली सूप

broccoli-soup_

  • ब्रोकली सूप बनाने के लिए आप ब्रोकली को अच्छी तरह से काट कर धो लें।
  • अब इसे पानी में डालकर उबाल लें।
  • जब यह हल्का उबल जाए तो इसे ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें।
  • अब एक कड़ाही गैस पर चढ़ाएं।
  • इसमें घी डालें, जीरा, लौंग, तेजपत्ता डालकर चटकाएं।
  • इसमें लहसुन की कलियां डालें।
  • जब यह चीजें अच्छी तरह से चटक जाए तो कड़ाही में ब्रोकली पेस्ट डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें।
  •  इसमें नमक और काली मिर्च डालें।
  •  गरमा गरम सूप को सर्व करें।

ब्रोकली सूप के फायदे

आपको बता दें कि टमाटर की तरह ही ब्रोकली में भी विटामिन सी की मात्रा होती है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। इसमें भी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को हानिकारक मुक्त कणों से बचाते हैं। यह एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। यह इन्फेक्शन और सूजन को काम करता है। इसमें पोटेशियम, विटामिन के होता है जो हृदय स्वास्थ्य को फायदा पहुंचता है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में घर पर बनाकर खाएं नानी मां की बताई यह पिन्नियां, दूर रहेंगे 10 रोग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।