गर्मियों के मौसम में शरीर में पानी की कमी होना बेहद आम बात है, क्योंकि इस मौसम में पसीना बहुत ज्यादा निकलता है। इस वजह से शरीर में पानी की कमी हो ही जाती है। लेकिन हमारी कुछ गलतियों की वजह से भी शरीर में से पानी की कमी हो सकती है। दरअसल कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ होते हैं, जो शरीर से पानी को सोख लेते हैं या शरीर को और ज्यादा डिहाइड्रेट कर सकते हैं। अगर आप इन फूड्स को गर्मियों में ज्यादा मात्रा में खाती हैं, तो यह आपकी भी सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ फूड्स की लिस्ट दे रहे हैं। उन्हें गर्मियों में डाइट में शामिल करने से बचना चाहिए। एक्सपर्ट रामिता Rakshita Mehra, Clinical Nutritionist, Cloudnine Group of Hospital, Noida इस बारे में जानकारी दे रही हैं।
बॉडी से पानी को चूस लेते हैं ये फूड्स
अगर कॉफी या चाय पीती हैं, तो इसका सेवन न करें। क्योंकि कैफीन डाइयूरेटिक होता है, जिससे बार-बार पेशाब लगती है और जब पेशाब लगती है, तो शरीर से पानी ज्यादा निकल जाता है। इस वजह से गर्मियों में कैफीन लेने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है।
कुछ लोग बहुत ज्यादा नमकीन, चिप्स खाते हैं। इनमें सोडियम की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शरीर में पानी की मात्रा को काम करता है। इससे डिहाइड्रेशन और ब्लोटिंग दोनों ही शिकायत हो सकती है।
प्रोटीन लेना अच्छी बात है, लेकिन गर्मियों में बहुत ज्यादा प्रोटीन ले रहे हैं जैसे अंडे, चिकन, प्रोटीन पाउडर और साथ में पानी भी कम पी रहे हैं, तो इससे भी शरीर में पानी की कमी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद वर्किंग मॉम्स इन 3 चीजों पर जरूर दें ध्यान, सुचेता पाल से जानें पोस्टपार्टम फिटनेस मंत्र
ड्राई फ्रूट खाना अच्छी बात है। लेकिन अगर बहुत ज्यादा ड्राई फ्रूट का सेवन करते हैं, तो इससे आपको दिक्कत हो सकती है। शरीर का तापमान बढ़ सकता है, जो कि आपके लिए असहजता की वजह बन सकता है। इससे भी शरीर में पानी की कमी हो सकती है।
अगर आप गर्मियों में बर्गर, समोसा, फ्रेंच फ्राइज वगैरह बहुत ज्यादा खाते हैं, तो इससे भी डिहाइड्रेशन हो सकता है। क्योंकि इन फूड्स को पचाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है और इस वजह से शरीर का तापमान बढ़ जाता है ऐसे में आपको पानी की कमी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में भूल कर भी ना खाएं ये 8 फूड्स, हो सकता है नुकसान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों