क्या आपको मालूम है अगस्त का फूल खाने से कितने फायदे मिलते हैं?

हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बता रहे हैं, जिसे खाने से आपकी सेहत में इजाफा हो सकता है।कई बीमारियों में फायदा होता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-04, 23:24 IST
image

भारतीय घरों में फूलों का खूब इस्तेमाल होता है। चाहे वह सजावट हो या पूजा। लेकिन फूलों का काम सिर्फ यहां तक सीमित नहीं है। हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बता रहे हैं, जिससे सेहत को फायदा हो सकता है। इस फूल का नाम है अगस्त का फूल। दिखने में यह फूल बहुत ही सुंदर होता है, साथ ही सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल बरसों से होता चला आ रहा है। चलिए जानते हैं, इससे होने वाले 5 जबरदस्त फायदे के बारे में।

अगस्त के फूल के 5 जबरदस्त फायदे

अगस्त का फूल डाइट में शामिल करने से पाचन तंत्र मजबूत हो सकता है। अगर आपको अक्सर ब्लोटिंग या गैस की शिकायत रहती है, तो आपके लिए अगस्त का फूल बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें नेचुरल फाइबर होते हैं। इसमें माइल्ड लैक्सेटिव गुण पाए जाते हैं, जो बोवेल मूमवेंट रेगुलेट करते हैं।

health benefits of agastya flower

इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में सूजन कम करने में मदद करते हैं।लंबे वक्त तक शरीर में सूजन रहने से अर्थराइटिस,हार्ट डिजीज या त्वचा से संबंधित समस्याएं हो जाती है। ऐसे में अगस्त का फूल सूजन कम करके गंभीर बीमारियों का खतरा कम करता है।

अग्सत के फूल में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट जैसे क्वेरसेटिन पाया जाता है, शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है। यह लिवर को भी सपोर्ट करता है।

इस फूल में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं,जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।

agastya flower for glowing-skin

यह भी पढ़ें-महंगे जिम के बिना घटेगा 20 किलो वजन, इन 5 चीजों से करें दोस्‍ती

इसमें मौजूद गुण से स्किन को भी फायद होता है और हड्डियों को भी मजबूती मिलती है। अगर आप अगस्त के फूल को डाइट का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। खासकर तब, जब आपको पहले से ही कोई बीमारी हो।

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद एक महीने तक खाएं ये चीजें, तेजी से होगी रिकवरी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP