Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    दुनिया का सबसे ऊंचा ATM जहां पहुंचने के लिए बादलों से गुजरना पड़ता है

    दुनिया का सबसे ऊंचा ATM भारत में नही बल्कि पाकिस्तान में है। चलिए जानते है इस एटीएम से जुड़े कुछ खास बातें।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-16,11:37 IST
    Next
    Article
    Where is the world highest ATM machine

    पहाड़ो के बीच एक ऐसा ATM जिसे देखकर ऐसा लगता है कि आप आसमान से पैसे निकाल रहे है। यहां तक पहुंचना इतना आसान नही है। यह पहाड़ो की सबसे खूबसूरत वादियों में है। कई लोग जो यहां से पैसे निकालने आते है वह यहां सेल्फी क्लिक करना नही भूलते है। आज हम आपको इस ATM जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले है।

    पाकिस्तान का यह एटीएम है खास

    आपके मन में पहला सवाल यही आ रहा होगा कि- यह ATM कहां स्थित है। बता दें कि हम बात पाकिस्तान की कर रहे है। यह एटीएम भारत में नही बल्कि पाकिस्तान में है। यह चीन और पाकिस्तान के बीच खंजराब दर्रे की सीमा पर है। इस जगह घूमने देश विदेश से कई लोग आते है। यह जगह साल भर बर्फ से लदे पहाड़ से घिरा रहता है। यह भी एक कारण है जिसके कारण यह काफी ज्यादा खूबसूरत है।

    4693 मीटर ऊंचाई पर स्थित है पाकिस्तान यह एटीएम

    worlds highest atm in pakistan

    4693 मीटर की चौंका देने वाली ऊंचाई पर मौजूद इस एटीएम तक आप खुद से ड्राइव करके नही जा सकते है। इस स्थान तक जाने का रास्ता बर्फ से ढकी काराकोरम की चोटियों के बीच बनी सड़क ख़ंजराब नेशनल पार्क से होकर गुजरती है। रास्ते में आपको कई तरीके खुंखार जानवर भी देखने को मिलेगे।

    इसे भी पढ़ें- राजधानी के वो 10 रेलवे स्टेशन जिनके बारे में आपको भी नहीं पता होगा

    नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान

    बता दें कि नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान को चलाने के लिए यहां सौर और पवन ऊर्जा की सहायता लेनी होती है। इस ATM की स्थापना यहां साल 2016 में हुई थी। 4693 मीटर की ऊंचाई पर बने इस एटीएम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज है। इस एटीएम की आस- पास की खूबसूरती देखकर आप भी हैरान रह जाएंगी।

    इसे भी पढ़ें- इस शिव मंदिर में सिर्फ दर्शन मात्र से भक्तों की मुराद हो जाती है पूरी

    15 दिनों में निकलता है 40 से 50 लाख रुपये

    सबसे ज्यादा इस एटीएम मशीन का इस्तेमाल बॉर्डर एरिया के आसपास रहने वाले नागरिक करते है। वही बॉर्डर पर तैनात सैनिक के साथ भी यह एटीएम काफी काम आता है। वही जितने भी पर्यटक इस एटीएम आते है वह यहां अपनी तस्वीर क्लिक करते है। बैंक कर्मी का कहना है कि इस एटीएम से 15 दिनों में करीब 40 से 50 लाख रुपये निकाला जाता है। 

    इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

     

     

    image credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi