herzindagi
world most expensive hotel suite in dubai one night price  lakh

दुनिया के सबसे महंगे होटल का देखें नजारा, यहां एक रात रुकने के बदले आप खरीद लेंगे दिल्ली में फ्लैट

इस होटल का एक रात का रेंट सुनने के बाद आप भी खुद को होटल की तस्वीरें देखने से रोक नहीं पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-11-09, 09:36 IST

आजकल सोशल मीडिया आपको हर वो चीज दिखाएगा, जहां आप जाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। इसमें फिर चाहे देश के किसी भी कोने का सुंदर नजारा देखना हो या फिर समुद्र के अंदर का नजारा, सब कुछ सोशल मीडिया पर मौजूद है।

इसी तरह भले ही आप दुनिया के सबसे महंगे होटल में स्टे ना कर पाएं, लेकिन घर बैठे इसकी खूबसूरती का मजा तो उठा ही सकते हैं। इस समय दुनिया के सबसे महंगे होटल  की चर्चा हो रही है।

क्योंकि वाकई इस होटल का नजारा किसी भी महल से कम नहीं। लेकिन इस होटल में एक रात ठहरने का प्राइस आप सुनेंगे, तो आपका सिर चकरा जाएगा। 

कहां है दुनिया का सबसे महंगा होटल (World Most Expensive Hotel Suite)

world most expensive hotel suite

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या की चचेरी बहन अलाना पांडे ने दुनिया के सबसे महंगे होटल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।  दुबई के इस होटल सुइट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के कुछ ही देर बाद वायरल हो गई।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

 

दुनिया के सबसे महंगे होटल का नाम 'अटलांटिस द रॉयल मेंशन' (Royal Mansion at Atlantis) है। लेकिन आपको क्या लगता है कि लोगों की आखें होटल की तस्वीरें देखकर फटी होंगी? नहीं, क्योंकि ऐसा नहीं है, लोग होटल के नजारे को देखकर नहीं बल्कि होटल का एक रात का रैंट सुनकर हैरान हो गए हैं। 

इसे भी पढ़ें- Best Honeymoon Hotels In Rajasthan: हनीमून के लिए बेस्ट हैं राजस्थान के ये होटल, देते हैं बिल्कुल जन्नत जैसा एहसास

यह विडियो भी देखें

 

एक दिन के किराए में खरीद लेंगे फ्लैट (World Most Expensive Hotel Per Night)

world most expensive hotel suite dubai

दुबई के मशहूर 'अटलांटिस द रॉयल' होटल के एक रात का प्राइस  एक लाख अमेरिकी डॉलर है, यानी भारतीय मुद्रा में करीब 83 लाख 22 हजार रुपये है। इससे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह कितना ज्यादा महंगा।

world expensive hotel in dubai

यह इतना महंगा है, जितने में तो आप घर खरीद सकते हैं, महंगी गाड़ी खरीद सकते हैं और इसके सिवा आप इन पैसों से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। लेकिन क्या आप 83 लाख 22 हजार रुपये देकर इस होटल में एक रात रुकना चाहेंगे। 

अलाना पांडे ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए, कैप्शन में लिखा कि  ''यह दुनिया का सबसे महंगा सुइट है।”

इसे भी पढ़ें- ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे होटल, 1 रात ठहरने के लिए देनी पड़ेगी ढेर सारी रकम

दुनिया के सबसे महंगे होटल में मिलती हैं ये सुविधाएं

world most expensive hotel suite in dubai one night rate

  • इस सुइट में आपको कुल 4 बेडरूम और  4 बाथरूम मिल रहे हैं।  
  • स्टीम रूम के साथ 4 बाथरूम दिए जाएंगे।
  • 12 सीटर डाइनिंग कम कॉन्फ्रेंस रूम है।

dubai hotel

  • सुइट में इनडोर-आउटडोर रसोई की संख्या 2 है।
  • मूवी थिएटर, ऑफिस-लाइब्रेरी, प्राइवेट बार और गेम-रूम और पूल के साथ आपको दुबई का नजारा देखने के लिए छत भी मिल रहा है। 
  • इस होटल में 100 साल पुराने ऑलिव के पेड़ भी लगे हुए हैं। 
  • यह होटल 11 हजार वर्गफीट में बना है। 

कब हुई होटल की शुरूआत 

world most expensive hotel dubai one night price  lakh rs

अटलांटिस 'द रॉयल मेंशन' की शुरूआत इसी साल जनवरी की महीने में हुई थी, लेकिन होटल बुकिंग के लिए फरवरी महीने से शुरू किया गया था। इस होटल की ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर से बड़े-बड़े स्टार्स को इनवाइट किया गया था।

dubai expensive hotel

जिसमें से एक नाम मशहूर सिंगर बियांसे का भी है, जिन्हें यहां परफॉर्मेंस के लिए  2.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 194 करोड़ रुपये दिए गए थे। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।