herzindagi
trolley bag ban at european countries

ऐसा देश जहां पहिये वाले बैग लेकर जाना है बैन, नियम तोड़ना भारी पड़ सकता है आपको

आजकल पहिए वाले बैग के साथ यात्रा करना काफी आसान हो गया है। क्योंकि इसकी मदद से सामान कहीं भी ले जाने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
Editorial
Updated:- 2023-10-16, 09:57 IST

ट्रैवल करना सबको पसंद होता है, लेकिन यात्रा के दौरान सबसे बड़ी समस्या होती है, सामान लेकर घूमना। अब यात्रा करने गए हैं और आपके साथ बच्चे हैं, तो सामान और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में ट्रॉली वाले बैग ही होते हैं, जो आपका बोझ कम करने में मदद करते हैं, यानि आपकी यात्रा को आसान बनाते हैं। 

मार्केट में सामान के लिए अलग-अलग बैग मौजूद हैं। आजकल पहिए वाले बैग का ट्रेंड ज्यादा, चल रहा है, क्योंकि इससे सामान एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। 

कंपनियां अब धीरे-धीरे बाजार में कई तरह के स्टाइलिश बैग लेकर आ रही है। लेकिन एक ऐसा देश है जिसने इन ट्रॉली बैग्स पर बैन लगा दिया है। यह बात सुनकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है।

कहां बैन है ट्रॉली बैग?

trolley bag ban

यूरोपीय देश क्रोएशिया (Croatia) का डबरोवनिक (Dubrovnik) शहर जहां की खूबसूरती देखने लायक है।  क्रोएशिया पूरे यूरोप में सबसे खूबसूरत देशों में से एक है।

यह शहर अपनी पुरानी इमारतें, सड़कें और प्राचीन स्थलों के लिए जाना जाता है। इसलिए यहां हर साल लाखों की संख्या में घूमने आते हैं। लेकिन डबरोवनिक प्रशासन ने शहर में लोगों के पहिए वाले सूटकेस लाने पर रोक लगा दी है।  

इसे भी पढ़ें- पूरी दुनिया में इन जगहों पर उठा सकते हैं जंगल सफारी का मजा

 

क्यों बैन किया गया ट्रॉली बैग?

wheeled trolley bag ban

दरअसल, शहर की गलियां और सड़कें सब कुछ अपने प्राचीन पत्थरों के लिए जाना जाता है। ऐसे में जब पर्यटक ट्रोली वाले बैग लेकर सड़कों पर चलते हैं तो बहुत शोर होता है। (मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)

यहां स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रात-भर लोग घूमते हैं, इसलिए रात में इन ट्रॉली की आवाज से सोने में भी दिक्कत होती है। पहिएदार बैग लेकर इन सड़कों पर चलते हैं तो बहुत शोर होता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Apply For Passport: 7 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा पासपोर्ट, इस स्मार्ट तरीके से करें अप्लाई

 

लगेगा जुर्माना

प्रशासन ने अब यहां ट्रोली बैग ही बैन लगा दिया है। अगर फिर भी कोई यात्री इस नियम का उल्लंघन करता है, तो  उसे 23 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। यह नियम वहां के रिस्पेक्ट द सिटी अभियान के तहत बनाया गया है। (ट्रेन में मिडिल बर्थ से जुड़े नियम)

ट्रॉली वाले बैग के साथ कैसे करें ट्रैवल?

अगर आप यहां ट्रैवल के लिए आना चाहते हैं, लेकिन अगर आपके पास भी ट्रोली वाले बैग हैं, तो आप  अपना सामान शहर के बाहर जमा करवा सकते हैं। इसकी सुविधा यात्रियों को दी जा रही है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit- Freepik

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।