ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें प्रकृति को बेहद करीब से देखना व उसे महसूस करना काफी अच्छा लगता है। ऐसे में वे जंगल सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं। जंगल सफारी करते हुए आप कई अनोखे जानवरों को बेहद करीब से देख सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं। यह यकीनन एक बेहद ही यादगार अनुभव हो सकता है।
अक्सर हम सभी दुनिया के अलग-अलग कोनों में घूमना पसंद करते हैं। हालांकि, इस दौरान अगर आप चाहें तो कुछ बेहतरीन जंगल सफारी का मजा भी उठा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पूरी दुनिया में मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं और अपनी ट्रिप को बेहद यादगार बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में-
अफ्रीका में स्थित सेरेन्गेटी नेशनल पार्क को दुनिया के सबसे अच्छे जंगल सफारी डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। उत्तरी तंजानिया में स्थित यह यूनेस्को लिस्टेड नेशनल पार्क है। यहां पर आपको कई पौधे और जानवरों को देखने का अवसर मिलेगा। अगर आप सच में वन्य जीव प्रेमी है और अफ्रीका घूमने के लिए गए हैं तो आपको यहां पर जंगल सफारी का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए। आपको पार्क में जिराफ, ज़ेबरा, हाइना, चीता और दुर्लभ अफ्रीकी जंगली कुत्ते आदि को देखने का मौका मिल सकता है।
जब बात दुनिया में बेहतरीन जंगल सफारी का मजा लेने की हो तो भारत के राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क को कैसे मिस किया जा सकता है। इसे भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क (इन नेशनल पार्कों में देखें टाइगर) में से एक माना जाता है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित यह पार्क मुख्य रूप से बंगाल टाइगर के लिए बेहद ही फेमस है। इस पार्क का नाम ऐतिहासिक रणथंभौर किले के नाम पर रखा गया है, जो पार्क के अंदर ही मौजूद है।
जंगल सफारी के शौकीन लोगों को एक बार केन्या के मासाई मारा नेशनल पार्क में जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको कई असाधारण वन्य जीवों को देखने का अवसर मिलेगा। जिराफ से लेकर दरियाई घोड़े और मगरमच्छों को भी देखने आ अपना एक अलग ही अनुभव होगा। यहां पर दो मिलियन से अधिक वाइल्डबीस्ट, ज़ेबरा और गज़ेल भी होंगे जो माइग्रेशन के दौरान यहां समूह में आते हैं। अपने वाइल्डलाइफ के अलावा मासाई मारा अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।
यह भी पढ़ें- Diwali 2023: श्री राम का अनोखा स्वरूप, यहां भगवान राम के मूछों वाली मूर्ति की होती है पूजा
अगर आप वन्य जीवन को करीब से देखना चाहते हैं तो ऐसे में साउथ अफ्रीका घूमना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। यहां पर मौजूद क्रूगर नेशनल पार्क आपको शानदार वन्य जीवन को देखने का अवसर प्रदान करता है। यह पार्क बरसात के मौसम में पक्षियों को देखने के लिए भी जाना जाता है। सफारी करते हुए आप शेर, तेंदुआ, अफ्रीकी हाथी, गैंडा, ब्लैक माम्बा और केप भैंस आदि को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Railway Guidelines: ट्रेन में सामान चोरी हो जाने पर करें ये उपाय, रेलवे करेगा आपकी मदद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।