Kitchen Hacks: मिनटों में चमकेगा गंदा फ्रिज, ऐसे करें सफाई

अगर फ्रिज खोलते ही उसमें से बदबू आ रही हैं तो बिल्कुल भी देर न करें और जल्दी से सामान निकालकर इसकी सफाई करें।

Homemade tips clean fridge

Fridge Cleaning: आजकल ऐसा कोई भी घर नहीं है जहां फ्रिज न हो। किसी के पास डबल डोर फ्रिज होता है तो कोई सिंगल डोर वाले फ्रिज का इस्तेमाल सामान रखने के लिए करता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि इसमें रखा हुआ कुछ सामान थोड़े दिनों बाद खराब होने लगता है। इसकी वजह से फ्रिज में बदबू आने लगती है और बार-बार गंदे हाथ लगने से वो गंदा हो जाता है। ऐसे में आप यहां बताए गए आसान तरीकों से इसे साफ कर सकती हैं। इसको साफ करने में बस कुछ मिनटों का ही समय लगेगा और फ्रिज पहले की तरह नया हो जाएगा।

फ्रिज में से निकालें सारा सामान (Simple Tips To Clean Fridge)

Clean fridge Tips

  • फ्रिज को साफ करने से पहले जो भी सामान अंदर रखा है उसे बाहर निकाल लें।
  • फिर एक रात पहले इसे डिफ्रॉस्ट कर लें। इससे फ्रिज में जमी एक्सट्रा बर्फ भी पिघल जाएगी और आपको इसे साफ करने में आसानी हो जाएगी।
  • इस बात का ध्यान रखें की जब आप फ्रिज साफ कर रही हो तो इसका मेन स्विच जरूर निकाल लें। अगर ऐसा नहीं करेंगी तो फ्रिज की सारी गैस बाहर निकल जाएगी।
  • जब सारा सामान बाहर निकाल लें, तो अब इसमें लगी रैक और ट्रे भी बाहर निकालें।
  • ये कांच की होती हैं और एडजेस्टेबल होती हैं तो इसे निकालकर आप आसानी से साफ कर सकती हैं।
  • अब इसे डिशवॉश से साफ करें और सूखने के लिए रख दें।
  • अब अंदर के फ्रिज को साफ करने के लिए घरेलू तरीके से इसका सोल्यूशन बनाएं।

इस तरह करें घर बैठे फ्रिज को क्लीन (How To Deep Clean The Inside Of refrigerator)

Fridge Clean

  • इसके बाद आपको एक सोल्यूशन तैयार करना है।
  • इसे बनाने के लिए एक कटोरी में पहले 1-2 चम्मच डिशवॉशर लिक्विड सोप डालें।
  • अब इसमें 1 चम्मच बेकिंग पाउडर एड करें।
  • फिर इसमें व्हाइट विनेगर डालें।
  • इस बात का ध्यान रखें की विनेगर डालने से इसमें बुलबुले उठेंगे।
  • अब बर्तन वाला स्क्रब लें और इस सोल्यून को लगाकर उन जगहों को साफ करें जहां जिद्दी (फ्रिज को साफ करने के जरूरी टिप्स) दाग लगे हुए हैं।
  • फिर एक साफ कपड़ा लें और उससे पूरा फ्रिज अच्छे से साफ कर लें।
  • फ्रिज के ऊपर की रबड़ को आप टूथब्रश की मदद से साफ कर सकती हैं इससे हर एक कोना अच्छे से साफ हो जाएगा।
  • साफ की गई ट्रे को दोबारा फ्रिज में लगाएं और सामान को सही तरीके से रखें।

ये भी जानें

  • फ्रिज के दरवाजे को भी अच्छे से साफ करें। क्योंकि सबसे ज्यादा दाग इसपर लगते हैं।
  • अगर आपके फ्रिज से बदबू जा नहीं रही है तो इसके लिए पुदीना के पत्तों का इस्तेमाल कर सकती हैं। पुदीने के फ्रिज (किचन साफ के लिए बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल) में मौजूद बदबू को भगाते हैं।
  • फ्रिज के बर्तन को आप समय-समय पर साफ करते रहें।
  • बाजार में आपको रेफ्रिजरेटर क्लीनर भी मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल भी आप फ्रिज के लिए कर सकती हैं।
  • समय-समय पर रेफ्रिजरेटर की सर्विस भी करवाएं। वरना, यह खराब हो सकता है।

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपका फ्रिज गंदा भी नजर आएगा। इसी के साथ कभी बदबू भी नहीं आएगी।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP