Famous Valley In Himachal Pradesh: देश में जब पहाड़ी राज्यों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हिमाचल प्रदेश का ही जिक्र करते हैं। हिमाचल प्रदेश देश के टॉप डेस्टिनेशन्स में से भी एक माना जाता है।
हिमाचल प्रदेश में जब किसी शानदार और हसीन जगहों पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मनाली का ही नाम लेते हैं। यह सच है कि मनाली की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन मनाली से पहले स्थित कुल्लू भी किसी हसीन खजाने से कम नहीं है।
कुल्लू के पास में स्थित फोजल वैली एक ऐसी हसीन जगह है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको फोजल वैली की खासियत और खूबसूरती के बारे में बताने जा रहे हैं। इस वैली की खूबसूरती देख आप भी झूम उठेंगे।
फोजल वैली की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको यह बता दें कि फोजल वैली कुल्लू और मनाली के बीच में स्थित एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक वैली है। इस वैली को कुल्लू और मनाली के आसपास में स्थित एक छिपा हुआ खजाना माना जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोजल वैली कुल्लू से करीब 32 किमी और मनाली से करीब 33 किमी की दूरी पर मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि फोजल वैली हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 227 किमी दूर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: कश्मीर के गुलमर्ग ही नहीं, भारत की इन जगहों पर भी उठा सकते हैं केबल कार राइड का मजा
फोजल वैली, कुल्लू और मनाली के मध्य में स्थित एक अनदेखी पर किसी अद्भुत से कम नहीं है। कहा जाता है कि इस छोटी सी वैली में कई छोटे-छोटे गांव है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने कम करते हैं।
यह विडियो भी देखें
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील झरने फोजल वैली की खासियत में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां की हरियाली भी लोगों को खूब आकर्षित करती है। यह वैली हिमाचली पारंपरिक वेश-भूषा के लिए भी जानी जाती है।
फोजल घाटी में एक आकर्षक घाटी है, जो ऊबड़-खाबड़ और बड़े-बड़े पहाड़ों के लिए जानी जाती है। यहां का शांत और शुद्ध वातावरण पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। फोजल वैली सीढ़ीदार खेतों के लिए भी जानी जाती है।
फोजल वैली छोटे-छोटे सेब के बगीचों के लिए भी जानी जाती है। इस वैली की जीवन शैली ही पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। इस घाटी से कुल्लू की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।
फोजल वैली अपनी खूबसूरती से हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर, यहां का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। इस घाटी को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है।
फोजल फैली अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए ही जानी जाती है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार और मजेदार लुत्फ उठाने के पहुंचते हैं। फोजल वैली के पहाड़ों पर शानदार और यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: South India Travel: मार्च में दक्षिण भारत की इन शानदार और हसीन जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं
फोजल वैली घूमने का बेस्ट समय मार्च से जून और सितंबर से लेकर नवंबर के बीच में माना जाता है। इन महीनों में फोजल वैली का मौसम एकदम सुहावना रहता है। इस समय घाटी की खूबसूरती चरम पर होती है।
आपको बता दें कि ठंड के मौसम में यहां का तापमान बहुत कम होता है। कई बात ठंड में यहां इतनी ठंड पड़ती है कि नदी और झील जम जाते हैं। इसलिए आप गर्मियों में यहां पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@seb_incv,him_khand_/insta
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।