South India Travel: मार्च में दक्षिण भारत की इन शानदार और हसीन जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं

Best Places To Visit In South India: अगर आप भी मार्च के महीने में दक्षिण भारत की शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो कर्नाटक से लेकर केरल की इन शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
image

Best Places To Visit In South India In March: देश के सबसे खूबसूरत हिस्से की बात होती है, तो दक्षिण भारत का जरूर जिक्र किया जाता है। दक्षिण भारत को कई लोग फूलों का गुलदस्ता भी मानते हैं।

दक्षिण भारतीय राज्यों में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं। देश के इस हिस्से में शानदार और मनमोहक समुद्री तटों से लेकर खूबसूरत और टॉप क्लास हिल स्टेशन मौजूद है। इसलिए साउथ इंडिया में हर महीने में घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण भारत की कुछ शानदार और टॉप कपल्स की जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मार्च के महीने में अपनों के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

गोकर्ण (Gokarna Best Places)

Gokarna Best Places

दक्षिण भारत की सबसे खूबसूरत और मनमोहक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग गोकर्ण का नाम जरूर लेते हैं। गोकर्ण कर्नाटक की टॉप कपल्स पर्यटन जगहों में से एक है, जहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

गोकर्ण को मार्च के महीने में घूमने के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेशन भी माना जाता है। मार्च में यहां समुद्र के किनारे हर दिन दर्जन से अधिक लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। गोकर्ण में आप ओम बीच, कुडले बीच, गोकर्ण बीच, पैराडाइज बीच और हाफ-मून बीच जैसे खूबसूरत और चर्चित बीचेज को एक्सप्लोर कर सकते हैं। गोकर्ण में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Holi 2025 Long Weekend: होली पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन तक घूमने का लुत्फ उठाएं, इन जगहों पर पहुंचें

वायनाड (Wayanad Me Ghumne Ki Jagah)

Wayanad Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप मार्च में केरल में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको वायनाड में पहुंच जाना चाहिए। वायनाड, केरल में पश्चिमी घाट के पहाड़ों के बीच स्थित एक शानदार और टॉप क्लास हिल स्टेशन माना जाता है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

वायनाड अपने शांत और शुद्ध वातावरण के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य, वनस्पति और वन्य जीवों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध माना जाता है। वायनाड में आप कुरुवाद्वीप, बाणासुरा सागर बांध, लक्कीडी, करलाड झील और पूक्कोट झील जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। वायनाड में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

महाबलीपुरम (Mahabalipuram Me Ghumne Ki Jagah)

Mahabalipuram Me Ghumne Ki Jagah

अगर आप मार्च के महीने में दक्षिण भारत की किसी ऐतिहासिक जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको महाबलीपुरम पहुंच जाना चाहिए। महाबलीपुरम, तमिलनाडु का एक ऐतिहासिक शहर है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

महाबलीपुरम शहर को यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल भी माना जाता है। इस शहर में स्थित शोर मंदिर, पंच रथ, टाइगर गुफा, गणेश रथ मंदिर, वराह गुफा मंदिर और त्रिमूर्ति गुफा जैसी ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं। इस शहर में ऐतिहासिक जगहों के अलावा, कोवलोंग बीच और महाबलीपुरम बीच को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

विशाखापट्टनम (Visakhapatnam Best Places)

Visakhapatnam Best Places

अगर आप भी दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको विशाखापट्टनम पहुंच जाना चाहिए। विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश के टॉप डेस्टिनेशन में से भी एक माना जाता है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

विशाखापट्टनम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ पहाड़ों की ऊंचाई से लेकर समुद्र की लहरों और शानदार ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी जाना जाता है। विशाखापट्टनम में आप यारदा बीच, कटिकी फॉल्स, कैलासगिरि, बोर्रा गुफाएं, यारदा बीच और वूडा पार्क जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Women's Day 2025: विमेंस डे के मौके पर उत्तराखंड के इन खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन को बनाएं डेस्टिनेशन

इन जगहों पर भी पहुंचें

दक्षिण भारत में अन्य और भी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप मार्च में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। इसके लिए केरल में मुन्नार और कोवलम, तमिलनाडु में चेन्नई और ऊटी, कर्नाटक में ऊटी और हम्पी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@indiaculturalhub,our_visakhapatnam/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP