
Why Bangus Valley Is So Famous: हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और दक्षिण भारत से लेकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया में ऐसी कई वैली हैं, जिनकी खूबसूरती दुनिया भर में मौजूद हैं।
वैली ऑफ फ्लावर्स, दिबांग, बेताब वैली, अरकू वैली, नुब्रा घाटी या स्पीति वैली के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन बहुत कम लोग ही बंगुस वैली के बारे में जानते हैं। बंगुस वैली को कश्मीर का जन्नत माना जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको बंगुस वैली की खासियत और इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। यकीनन बंगुस वैली के बारे में जानने के बाद आप विदेश जाना भूल जाएंगे।

बंगुस वैली की खासियत जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह कहा है, जो इतनी तारीफ हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगुस वैली धरती के स्वर्ग यानी जम्मू कश्मीर में है। आपको यह भी बता दें कि बंगुस वैली को बंगस वैली के नाम से भी जाना जाता है।
जी हां, बंगुस वैली जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित एक पर्वतीय घाटी है। यह हंदवाड़ा शहर के पश्चिम में स्थित है। राजधानी श्रीनगर से करीब 100 किमी की दूरी पर है। इसके अलावा, बारामूला से 58 किमी और गुलमर्ग से 86 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें: Top Romantic Places: जिंदगी रोमांस से भर जाएगी, अगस्त में पार्टनर के साथ देश की इन शानदार जगहों पर पहुंचें

बंगुस या बंगस वैली की कुदरती खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसे कश्मीर का जन्नत माना जाता है। हरी-भरी पहाड़ियों के बीच गुजरते पानी और अद्भुत दृश्य चंद मिनटों में आपका मन मोह लेंगे।
बंगुस वैली की शांत वातावरण और हिमालय के अद्भुत नजारे यहां की सबसे बड़ी खासियतों से एक है। यहां पहुंचने के बाद आप खुद को महसूस करेंगे कि प्रकृति के गोद के पहुंचकर घूम रहे हैं। बंगुस वैली को कुपवाड़ा का गेटवे भी कहा जाता है। बर्फबारी के समय इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। (गुलमर्ग में घूमने की बेस्ट जगहें)
Incredible India 🇮🇳!
— Erik Solheim (@ErikSolheim) September 10, 2022
This heaven is located in Jammu and Kashmir, called Bangus Valley
pic.twitter.com/tF7m4henlu
बंगुस वैली की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि नॉर्वे के डिप्लोमैट भी तारीफ कर चुके हैं। जी हां, आपको बता दें कि नॉर्वे के डिप्लोमैट एरिक सोलहीम बंगुस वैली पहुंचते थे और उन्होंने बंगुस वैली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'अतुल्य भारत... यह स्वर्ग जम्मू और कश्मीर में स्थित है, जिसे बंगस घाटी कहा जाता है'।

बंगुस वैली के आसपास ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- करीब 100 किमी दूर स्थित श्रीनगर, 58 किमी दूर स्थित बारामूला और 86 किमी दूर स्थित गुलमर्ग जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Independence Day Vacation: स्वतंत्रता दिवस पर 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का है मौका, ऐसे प्लान बनाएं

बंगुस वैली पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप श्रीनगर, गुलमर्ग या बारामूला जैसी जगहों से आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप श्रीनगर, गुलमर्ग या बारामूला पहुंचकर लोकल टैक्सी या कैब लेकर आराम से बंगुस वैली पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, कुपवाड़ा से भी लोकल टैक्सी या कैब लेकर पहुंच सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
image@northernconservancy,kashmir.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।