herzindagi
image

Rajasthan Travel: आभानेरी घूमने के बाद बीकानेर को भूल जाएंगे, सर्दियों में आप भी घूमने पहुंचें

Rajasthan Hidden Places: राजस्थान के रेगिस्तान में मौजूद आभानेरी एक ऐसी जगह है, जहां घूमने के बाद आप कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-11-01, 17:00 IST

Why Abhaneri Is So Famous: राजस्थान देश का एक प्रमुख और खूबसूरत पर्यटन राज्य है। इस राज्य को पहले राजाओं की भूमि के नाम से भी जाना जाता था।

राजस्थान देश का एक राज्य है, जहां के शहरों में सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने और मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं। यहां कई पर्यटक सिर्फ शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।

राजस्थान के चर्चित डेस्टिनेशन जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर या बीकानेर का आपने नाम तो सुना ही होगा, लेकिन आभानेरी का नाम शायद ही सुना होगा। राजस्थान के रेगिस्तान में मौजूद आभानेरी किसी शानदार डेस्टिनेशन से कम नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको आभानेरी की खासियत और यहां मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। सर्दियों में यहां घूमने का एक अलग ही मजा होता है।

आभानेरी क्यों प्रसिद्ध है? (About Abhaneri Rajasthan)

About Abhaneri Rajasthan

आभानेरी क्यों प्रसिद्ध है, इससे पहले आपको यह बता दें कि आभानेरी राजस्थान के दौसा जिले करीब 7 किमी की दूरी पर मौजूद है। इस खूबसूरत जगह को मध्य काल में आभा नगरी के नाम से जाना जाता था।

आभानेरी राजस्थान का एक ऐतिहासिक गांव माना जाता है। यहां स्थित मध्ययुगीन इरामत, महल, फोर्ट, बावड़ी प्रसिद्ध मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां होने वाला आभानेरी उत्सव को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें: Mukti Dham Mukam: बिश्नोई समाज के लिए क्यों खास है मुक्ति धाम मुकाम मंदिर, दर्शन मात्र से होती हैं मुरादें पूरी

आभानेरी में घूमने की जगहें (Abhaneri best places)

आभानेरी में ऐसी कई शानदार और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए राजस्थान के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। खासकर, सर्दियों के मौसम में यहां अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, क्योंकि मई-जून और जुलाई में यहां बहुत गर्मी पड़ती है।

यह विडियो भी देखें

चांद बावड़ी (Chand Bawdi)

Chand Bawdi

आभानेरी की सबसे चर्चित और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले चांद बावड़ी ही पहुंचते हैं। चांद बावड़ी सिर्फ आभानेरी ही नहीं, बल्कि राजस्थान के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय आकर्षणों में से भी एक है। यह दुनिया की सबसे गहरी बावड़ी भी मानी जाती है।

चांद बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण 9वीं शताब्दी में निकुंभ वंश के राजा चांदा ने कराया था। कहा जाता है कि इस बावड़ी में ऊपर से नीचे तक करीब 3500 पक्की सीढ़ियां बनाई गई हैं। चांद बावड़ी का निर्माण जल संरक्षण और भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए किया गया था। इस बावड़ी की वास्तुकला भी सैलानियों को खूब आकर्षित करती है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Hidden Places: महाराष्ट्र का सांगली किसी विदेशी जगह से कम नहीं, कब पहुंच रहे हैं यहां आप?  

हर्षत माता मंदिर (Harshat Mata Temple)

Harshat Mata Temple

चांद बावड़ी से कुछ ही दूरी पर स्थित हर्षत माता मंदिर एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर स्थानीय देवी हर्षत माता को समर्पित है। इस मंदिर इतिहास करीब 3000 साल से अधिक पुराना बताया जाता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार हर्षत माता मंदिर शहर की रक्षा करता है। कहा जाता है कि इस मंदिर की वास्तुकला को देखकर कई आक्रमणकारियों ने लूटने की कोशिश की थी। यह मंदिर पर्यटकों के लिए पूरा दिन खुला रहता है। मंदिर के आसपास की प्राकृतिक सुंदरता देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो सकता है।

आभानेरी उत्सव देखा न भूलें (Abhaneri Festival)

Abhaneri Festival

ऐतिहासिक बावड़ी और मंदिर के अलावा आभानेरी की कोई चीज सबसे अधिक प्रसिद्ध है, तो उनका नाम है आभानेरी उत्सव। जी हां, शहर में होने वाला आभानेरी उत्सव को देखने के लिए देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।

आभानेरी उत्सव में आप राजस्थानी नृत्य, संगीत और नाटक देख सकते हैं। खासकर, घूमर देखना कतई न भूलें। उत्सव कई शॉपिंग स्टॉल लगती है, जिसमें आप खरीदारी भी कर सकते हैं। इस उत्सव में ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आभानेरी उत्सव अक्टूबर महीने में होता है।    

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@titanpatra2001/insta

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।