
Mukti Dham Mukam Bishnoi Temple: भारत में आजकल कोई धार्मिक स्थल सबसे अधिक चर्चा के केंद्र में बना हुआ है, तो उसका नाम है मुक्ति धाम मुकाम मंदिर।
मुक्ति धाम मुकाम मंदिर एक पवित्र और प्रसिद्ध हिन्दू मंदिर माना जाता है, जो बिश्नोई समाज के लोगों के लिए सबसे अधिक पवित्र और प्रसिद्ध स्थल है। आजकल यह मंदिर एक्टर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के चल रहे विवाद को लेकर खूब चर्चा में है।
इस आर्टिकल में हम आपको मुक्ति धाम मुकाम मंदिर कहां है? मंदिर का इतिहास क्या है? और इससे जुड़ी पौराणिक चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा, यह भी बताएंगे कि मुकाम मंदिर कैसे पहुंच सकते हैं।

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर की पौराणिक कहानी बताने से पहले आपको यह बता दें कि बिश्नोई समाज का यह प्रसिद्ध और पवित्र मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में तलवा गांव के पास में मौजूद है।
मुक्ति धाम मुकाम मंदिर बीकानेर मुख्य शहर से करीब 78 किमी की दूरी पर है। इसके अलावा, राजस्थान की राजधानी जयपुर से यह मंदिर करीब 295 किमी की दूरी पर मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: Pushkar Itinerary: दिवाली पर दिल्ली से 3 दिन पुष्कर घूमने का ऐसे बनाएं प्लान, ट्रिप में इन जगहों को घूम आएं

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर बिश्नोई समाज का एक बड़ा और मुख्य मंदिर माना जाता है। कहा जाता है कि इस समाज के लोग हमेशा जानवरों और पर्यावरण से प्यार करते हैं। यहां भगवान गुरु जम्बेश्वर की पवित्र समाधि है।
मुकाम मंदिर के बारे में कहा जाता है कि गुरु जम्बेश्वर यहां करीब 1540-1593 ई. तक रहे और इसी बीच उन्होंने बिश्नोई संप्रदाय की स्थापना की। वह एक ऊंची चोटी पर विराजमान रहते थे और पूजा-पाठ करते थे।

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर की पौराणिक कथा काफी रोचक है। कहा जाता है कि गुरु जम्भोजी समाधि लेने वाले थे, तब उन्होंने खेजड़ी के पेड़ की तरफ संकेत करते हुए अनुयायियों से कहा था कि 'खेजड़ी के पास 24 हाथ खोदने पर भगवान शिव का त्रिशूल और धुना मिलेगा', और तुम मेरी वहीं समाधि बनाना।
कहा जाता है कि आज भी मंदिर में वह त्रिशूल और धुन्ना मौजूद है। आज की तारीख में यहां हर दिन हजारों बिश्नोई समाज के लोग दर्शन और पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं। यहां फाल्गुन अमावस्या और आसोज अमावस्या के दौरान मेला लगता है और मेला के समय लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

मुक्ति धाम मुकाम यानी बिश्नोई मंदिर भक्त और पर्यटकों के लिए हर रोज सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहता है। यहां सुबह और शाम भव्य आरती होती है, जिसमें हजारों भक्त शामिल होते हैं। आपको यह भी बता दें कि मंदिर परिसर में जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है।
इसे भी पढ़ें: Diwali Travel Tips: दिवाली सेलिब्रेट करने राजस्थान जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स का जरूर रखें ध्यान
मुक्ति धाम मुकाम मंदिर पहुंचना बहुत ही आसान है। अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो सबसे पास में बीकानेर एयरपोर्ट है, जो मंदिर से करीब 110 किमी है। इसके अलावा, इस मंदिर के सबसे पास में नोखा रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इसके अलावा यह मंदिर राजस्थान के लगभग हर बड़े शहरों से सड़क माध्यम से भी जुड़ा हुआ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@upload.wikimedia.org,mukti_dham_mukam
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।