गणेश उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त से हुई थी। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली की गलियां, मोहल्ले और घरों में बप्पा की गूंज देखने को मिल रही है। कुछ लोगों ने घर पर ही छोटे-से मंडप में गणेश जी की स्थापना की है, तो वहीं कई लोगों ने सोसाइटी में बप्पा की विशाल मूर्ति की स्थापना की है। अनंत चतुर्दशी के दिन दस दिनों पूरे होने पर लोग बप्पा के विसर्जन के लिए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कम समय में बप्पा का विसर्जन कर देते हैं। दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग विसर्जन के लिए सही जगह ढूंढ रहे हैं। जिन लोगों ने पहली बार अपने घर में बप्पा की स्थापना की है, उन्हें विसर्जन की जगह नहीं पता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-एनसीआर में गणेश विसर्जन की जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
हिंडन नदी, दिल्ली
दिल्ली में बप्पा के विसर्जन के लिए तीन स्थलों को तय किया गया है।गणेश विसर्जन के लिए जाना है, जहां आपको भीड़ कम देखने को मिले, तो आप यहां जा सकते हैं। ध्यान रखें कि अनंत चतुर्दशी के दिन यहां भीड़ ज्यादा होगी।
- इनमें करोल बाग स्थित अजमल खान पार्क
- कोतवाली क्षेत्र का गोपाल मालिक पार्क
- सिविल लाइंस इलाके में विसर्जन स्थल
दिल्ली में गणेश विसर्जन के लिए कहां जाएं
पिछले कुछ समय से कुछ बड़े पंडाल, विसर्जन के लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं। वह पंडाल स्थल के आसपास ही टबों और गड्ढों में ही विसर्जन की सुविधा है। लेकिन फिर भी अगर आप विसर्जन का पूरा प्रोसेस फॉलो करना चाह रहे हैं, तो शाहदरा जा सकते हैं। यहां हर साल बड़े से बड़ी मूर्ति विसर्जन के लिए लाई जाती है।
- लोकेशन- M6PJ+9R8, उस्मानपुर, शाहदरा, दिल्ली
ध्यान रखें की प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में कई जगहों पर विसर्जन की अनुमति नहीं है। इसलिए अगर आप बप्पा के विसर्जन के लिए जा रहे हैं, तो पहले ही सभी जानकारियों को जान लें।
दिल्ली में यहां गणपति विसर्जन पर देना पड़ सकता है 50 हजार का जुर्माना
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों