herzindagi
how can i get back by luggage in train

ट्रेन में छूट जाए सामान तो घबराए नहीं, इन टिप्स को करें फॉलो

What to do if Forgot Luggage in Train: ट्रेन में सामान छूट जाने पर आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में जानें कि कैसे आप सामान छूटने पर कंपलेंट कर सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-28, 12:44 IST

What to do if Forgot Luggage in Train: ट्रेन में ट्रेवल करने का एक अलग मजा है। मगर सेफ्टी और लगेज जैसी कई चीजें हैं, जिन्हें ध्यान में रख कर ही ट्रेन मे ट्रेवल करना चाहिए। कई सारे फिल्मों के सीन में भी आपने देखा होगा कि ट्रेन में सामान छूट जाता है। ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। मगर ऐसा होने पर आपको टेंशन 

ट्रेन में सामान छूट जाए तो क्या करें? 

What to do if Forgot Luggage in Train

अगर ट्रेन में सामान छूट जाए, तो आपके पास पहला विकल्प है कि आप शिकायत कर दें। जी हां, अन्य मामलों की तरह ट्रेन में सामान छूट जाने पर भी एफआईआर दर्ज की जा सकती है। ऐसा होने पर आप आपका सामान मिलते ही आपसे संपर्क किया जाएगा और जरूरी दस्तावेज चेक करने के बाद सामान लौटा दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ेंः रात को ट्रेन में ट्रैवल करने पर मिलते हैं ये 5 फायदे

ट्रेन में सामान गुम होने पर ऐसे करें कंप्लेंट 

बहुत कम लोगों को पता है कि पश्चिम रेलवे ने एक नयी पहल शुरू की है, जिसका नाम मिशन अमानत है। इसके तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेल यात्रियों को खोए हुए सामान ढूंढने में मदद करते हैं। पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर सामान की एक तस्वीर और अन्य जानकारी आपको अपलोड की जाएगी। इसके बाद यात्री अपने सामान की पहचान कर उसे वापस पा सकते हैं।

स्टेशन मास्टर से करें बात 

What to do if Forgot Luggage in indian railway

इन सभी टिप्स के साथ-साथ अगर आपका सामान गुम हुआ है, तो आप स्टेशन मास्टर से भी बात कर सकते हैं। वो अपनी तरफ से आपकी सहायताकरेंगे। साथ ही लगेज को दोबारा ढूंढने के स्टेप्स भी बताएंगे। किसी भी तरह की समस्या होने पर रेलवे ने अलग-अलग वेबसाइट बनाई हैं, जिनकी यात्री मदद ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंः ये ट्रेन है या रेस्टोरेंट, क्या आप इसमें कभी बैठे हैं, देखें खूबसूरत तस्वीरें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।