किसी रेस्तरां में जब आपकी टेबल सेट की जाती है, तो प्लेट्स और कटलरी के साथ टेबल क्लोथ भी रखा जाता है। हर डाइनिंग टेबल पर यह टेबल नैपकिन बड़ा महत्व रखता है। इस नैपकिन का यूज करना आपको भी आना चाहिए, क्योंकि यह महज एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है बल्कि व्यावहारिकता का प्रतीक है। इसके सही ढंग से कैसे उपयोग में लाना चाहिए और इससे हाथ साफ करने से लेकर वापस रखने के क्या एटिकेट्स हैं, वो आज हम आपको बताने वाले हैं।
डिनर टेबल नैपकिन को टेबल क्लोथ भी कहा जाता है। खाना लगाने से पहले प्लेट और कटलरी के साथ इसे भी टेबल पर रखा जाता है। यह टेबल सेटिंग का जरूरी हिस्सा होता है। पारंपरिक रूप से लिनन या कॉटन से बने टेबल क्लोथ का इस्तेमाल होता है। हालांकि, आज कई आकस्मिक अवसरों के लिए कागज के नैपकिन भी तैयार किए जाने लगे हैं। खाना खाने के बाद यह हाथ साफ करने के लिए काम आते हैं।
डिनर टेबल नैपकिन का सबसे पहला काम सही शिष्टाचार बनाए रखना है। आप जब किसी टेबल पर बैठते हैं, तो बैठने के तुरंत बाद नैपकिन को अपनी गोद में रखना चाहिए। इस तरह से आप खाना कभी भी अपने कपड़ों पर या नीचे नहीं गिराएंगे। टेबल क्लोथ ऐसा होना चाहिए जो आपके लैप को पूरी तरह से ढके। इसके अलावा उसमें किसी भी तरह के रिंकल्स नहीं होने चाहिए। टेबल एटिकेट्स में नैपकिन को ढंग से रखना भी जरूरी है। नैपकिन को बड़े करीने से मोड़ा जा सकता है, प्लेटों पर रखा जा सकता है या मेज पर सपाट रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: किसी खास इवेंट में जाने से पहले नोट कर लें ये टेबल मैनर्स
इसे भी पढ़ें: Table Etiquettes: कैसे रखने चाहिए चम्मच, फोर्क और नाइफ, जानें डाइनिंग टेबल के ये Etiquettes
अगर आपके लिए किसी ने डिनर होस्ट किया है, तो जरूरी है कि आप उसका इंतजार करें। टेबल से नैपकिन तभी उठाए, जब वह उठाएं। उसके बाद इसे आराम से खोलकर अपने लैप पर रखें। जब कोई मेजबान न हो, तब इंतजार करें जब तक कि आपके ग्रुप के एक-दो लोग बैठ न जाएं। इसके बाद, अपना नैपकिन उठाकर उसे गोद में रखें।
अब बताइए क्या आपको ये नैपकिन एटिकेट्स पता थे? अगर आपको भी यह लेख दिलचस्प लगा, तो इसे लाइक करें। अगर आप चाहते हैं कि हम आपके लिए ऐसे ही लेख लिखते रहें, तो इस लेख को शेयर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।