Punishment For Obstruction of Railway Work: रेलवे देश की लाइफलाइन है। इससे रोजाना करीब लाखों लोग सफर करते हैं। अगर गलती से किसी कारण किसी रेलवे ट्रैक पर किसी तरह की रुकावट आ जाए, तो इससे रेलवे और ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को बहुत भारी नुकासन होता है। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखता है। ऐसे में यदि कोई ट्रेन के रास्ते में रुकावट बनने की कोशिश करता है या रेलवे ट्रैक पर किसी तरह की बाधा पैदा करता है, तो उसे सजा मिलती है।
अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि लोग किसी इलाके में रेलवे ट्रैक उखाड़ ही ले गए, तो कहीं लोग रेलवे के ट्रैक पर ही धरना देने लगते हैं। इससे ट्रेन के संचालन में बाधा आती है। अगर कोई इस तरह की हरकतें करता पाया जाता है, तो उसे सजा दी जाती है। आइए जानें, रेलवे के ट्रैक पर बाधा डालने वालों को क्या सजा मिलती है?
रेल के रास्ते में रुकावट डालने पर क्या सजा मिलेगी?
भारतीय रेलवे का सही संचालन करने के लिए भारतीय रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत कई नियम बनाए गए हैं। इसी में अधिनियम के तहत रेल और यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है। कई बार तो कुछ लोग अपनी अजीब हरकतों से दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालने से भी नहीं चूकते। कुछ लोग तो ट्रैक से पत्थर ही हटा देते हैं। कोई बीच में वीडियो बनाने लगता है तो कोई गाड़ी ही खड़ी कर देता है। इससे ट्रेन डिरेल होने का खतरा बढ़ जाता है।
कितनी मिलती है सजा?
भारतीय रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 150 के तहत अगर कोई सोच-समझकर किसी भी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के रुकने का कारण बनता है, तो उसे ट्रेन को खतरे में डालने के जुर्म में आजीवन कारावास या 10 साल की जेल की सजा मिल सकती है।
कोई ट्रेन रोकने की कोशिश करे, तो क्या होगा?
कई बार लोग जानकर पटरी पर ऐसी चीजें छोड़ देते हैं, जिससे ट्रेन को अचानक रोकना पड़ता है। भारतीय रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 174 के तहत ऐसा करने वालों को 2 साल की जेल और जुर्माने का प्रावधान है। वहीं, अगर कोई ट्रेन के अंदर से बिना किसी कारण चेन खींच देता है, तो उसे धारा 141 के तहत 1 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लग सकता है। कुछ मामलों में दोनों भी लग सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों