
हर भारतीय महिला अपने किचन को संवार कर रखना पसंद करती है। इसलिए वह डेली बेसिस पर तो अपने किचन को साफ रखती ही है साथ ही हर वीकेंड पर भी पूरा किचन साफ करती है। वेसे भी किचन से ही हर किसी का स्वास्थ्य जुड़ा होता है इसलिए किचन को साफ रखना जरूरी होता है। माना जाता है कि किचन में लक्ष्मी का आवास होता है। तो फिर लक्ष्मी के आवास को गंदा कैसे रख सकते हैं।
लेकिन,
इतनी सफाई के बावजूद किचन गंदा रह जाता है। क्योंकि इस रिपोर्ट के अनुसार किचन में यह सबसे ज्यादा गंदा आइटम होता है और आप उसे कभी-कभी ही साफ करती हैं। दरअसल इस रिपोर्ट में चौका के कपड़े की बात की गई है जो सबसे ज्यादा गंदा होता है लेकिन इसके तरफ शायद ही किसी का ध्यान जाता है।

हाल ही में की गई एक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि भारत में इस्तेमाल होने वाले कपड़े शत-प्रतिशत प्रदूषित होते हैं और यह चीज हर किचन में पाया जाता है। इस शोध के अनुसार यह घर का सबसे गंदा आइटम होता है लेकिन फिर भी ये हर घर में मौदूद होता है और इसे खाना बनाने के दौरान कई बार इस्तेमाल किया जाता है। (Read More: सिंक से आ रही बदबू से हैं परेशान, ट्राई करें ये आसान टिप्स)
रेकिट बेंकाइजर (आरबी) के ब्रांड लाइजॉल ने 'लाइजॉल किचन, हेल्दी किचन' की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाइजॉल ने किचन पावर क्लीनर के विज्ञापन के लिए भारतीय शेफ विकास खन्ना को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। इनका लक्ष्य कीटाणु मुक्त किचन बनाना है और स्वच्छ किचन के बारे में जागरुकता फैलाना है। (Read More: ये कुकिंग हैक्स बचाएंगे आपका काफी सारा समय)

वास्तव में इसका उद्देश्य है कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ किचन उपलब्ध कराना है। लाइजॉल किचन पावर क्लीनर ओरेंज रस्ट वेरिएंट के 450 मिली पैक की कीमत 129 रुपये और 250 मिली पैक की कीमत 79 रुपये होगी।
इस शोध से ही मिलता-जुलता एक सर्वेक्षण हाल ही में रणनीतिक अनुसंधान परामर्शदाता इनसाइट ने कराया था। जिसके अनुसार 98 प्रतिशत भारतीय अपने घर में कीटाणुओं की उपस्थिति और उनसे होने वाले खतरों के बारे में जानते हैं। हालांकि 62 प्रतिशत लोग कीटाणुओं को लेकर तो चिंतित होते हैं, लेकिन वे अपने परिवारों की रक्षा के लिए कीटाणु नाशक समाधान नहीं चाहते हैं। वहीं 42 प्रतिशत घरों में कीटाणुओं को खत्म करने के लिए फिनाइल और डिटर्जेंट का उपयोग होता है।

इसलिए किचन में इस्तेमाल होने वाले किचन के कपड़े को जरूर साफ रखें। हर सप्ताह किचन के कपड़ों को धोएं। अगर कुछ चीज कपड़े में गिर जाती है तो उसे तुरंत साफ कर धूप में सुखाएं। धूप में सुखाने से किचन के कपड़ों के पूरे कीटाणु मर जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।