herzindagi
image

आखिर कैसा दिखता है काफिर लाइम? यहां जानें खाने में इस्तेमाल करने के जादुई टिप्स

आप थाई व्यंजनों के बारे में तो सुना होगा, जो अपने यूनिक स्वाद के लिए जाने जाते हैं। स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें काफिर लाइम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे आजकल भारतीय खाने में भी डाला जा रहा है।
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 20:25 IST

जब हम नींबू की बात करते हैं, तो हमारे जहन में पीला या हरा रंग आता है। लेकिन क्या आपने कभी खुदरे छिलके वाला नींबू देखा है या इसका इस्तेमाल किया है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको नींबू की तरह दिखने वाला फल काफिर लाइम के बारे में बताएंगे। हालांकि, इसमें रस कम होता है, लेकिन इसकी खुशबू बड़ी अच्छी होती है।  

वैसे तो इसका इस्तेमाल थाई और इंडोनेशिया खाने में किया जाता है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे भारतीय किचन में भी अपनी खास जगह बना रहा है। इसका नाम सुनते ही कई शेफ्स और खाना पसंद करने वालों के मन में उम्दा स्वाद और थाई खाने की छवि बनती है। लेकिन अगर आपने इसे कभी इस्तेमाल नहीं किया, तो शायद आप सोचें कि क्या इसमें वाकई कुछ खास है? 

इसका जायका अलग कैसे है? और इसे हमारे देसी खाने में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके इन्हीं सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में देंगे और इसके अनोखे इस्तेमाल आपको बताएंगे। 

आखिर कैसा दिखता है काफिर लाइम?

What is kaffir lime called in India

काफिर लाइम एक तरह का फल है, जो छोटा और हरे रंग का होता है। इसके छिलके ऊपर से काफी खुदरे और झुर्रियों वाले होते हैं। यह दिखता नींबू की तरह है, लेकिन थोड़ा छोटा और चिकना होता है। इसमें रस बहुत ही कम होता है और गूदा भी बिल्कुल न की बराबर होता है।

इसे जरूर पढ़ें- नींबू के रस को लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर, ये है तरीका

थाई खाने में किया जाता है इस्तेमाल

इसका इस्तेमाल आमतौर पर थाई खाना बनाने के लिए किया जाता है। खासतौर पर थाई करी, ग्रीन करी या फिर रेड करी में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कुछ लोग सलाद में इसकी पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। इसकी पत्तियां डिश को न सिर्फ खुशबूदार बनाती हैं, नया फ्लेवर भी देने का काम करती हैं।

खाने में इस्तेमाल करने के जादुई टिप्स

यह विडियो भी देखें

What are the benefits of kaffir lime

  • आप इसकी पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पत्तियों को  इस्तेमाल करने से पहले हाथ से मसल लें या हल्का फाड़ लें ताकि फ्लेवर खाने में खुलकर आ जाए।
  • आप इसका छिलका भी खाने में डाल सकते हैं। इसके छिलके को ग्रेट करें और उसे करी, चटनी, डिप या सूप में डालें। अगर आप चाहें तो इसे शरबत, मॉकटेल या कॉकटेल में भी मिला सकते हैं।
  • काफिर लाइम को सलाद के ऊपर से भी डालकर खा सकते हैं। इससे आपको बहुत ही अच्छा स्वाद आएगा।
  • आप चावल या दाल में तड़का लगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कढ़ी-चावल में भी इसका स्वाद बहुत अच्छा लगता है, बस आपको ऊपर से डालकर खाना होगा। काफिर लाइम के छिलके को आप धनिया, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के साथ मिलाकर भी पीस सकते हैं। इससे ग्रेवी या पेस्ट बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।आप इससे चाय भी बना सकते हैं, जिसके लिए एक पैन में थोड़ा-सा जेस्ट या 1-2 पत्तियां उबलते पानी में डालें। इसके साथ अपनी पसंद की चाय को डालकर शानदार ड्रिंक तैयार करें।  

इसे जरूर पढ़ें- इस बार वीकेंड पर बनाएं नींबू की मदद से ये स्वादिष्ट व्यंजन, नहीं रुकेगा मेहमानों का हाथ

यूं करें स्टोर

  • अगर आप इसकी पत्तियों को स्टोर करके रख रहे हैं, तो पहले इसे सुखा लें। फिर जिप लॉक बैग या एयरटाइट डिब्बे में रखें और फ्रिज में स्टोर करके रखें।
  • सबसे पहले काफिर लाइम के रस को निकालकर एक बाउल में रख लें। इसे एक कांच के जार में भर दें, ध्यान रखें कि बॉटल को पूरा नहीं भरना है।
  • काफिर लाइम का रस निकालने के बाद एक बाउल में छान लें। फिर इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रिजर में रख दें। जब यह जम जाए तो एक-एक कर आइस क्यूब बाहर निकालकर जिप वाले प्लास्टिक बैग में रख दें।   

कुल मिलाकर काफिर लाइम का इस्तेमाल खट्टेपन लाने और स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यही वजह है कि इसे खाने के बाद उसका स्वाद और महक लंबे समय तक याद रहती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@freepik and shutterstock)         

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।