क्या होता है HST ट्रेन टिकट? पैसे भी बचेंगे और लंबी लाइन में लगने की परेशानी भी होगी दूर

Train Ticket: अगर आप भी दिल्ली से पानीपत या दिल्ली से गाजियाबाद ट्रेन से हर रोज यात्रा करते हैं, तो आपके लिए HST ट्रेन टिकट फायदेमंद हो सकता है। पैसे भी बचेंगे और टिकट के लिए लंबी लाइन भी नहीं लगनी पड़ेगी।
image
image

What Is Half Yearly Season Ticket: जब भी एक शहर से दूसरे शहर या एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने की बात होती है, तो ट्रेन से सफर करना कई लोग पसंद करते हैं। ट्रेन से यात्रा करने के पीछे कई वजह हैं- जैसे आरामदायक सीट, एसी की सुविधा, खाने-पीने की सुविधाओं के अलावा लोग बहुत कम खर्च में यात्रा कर लेते हैं। इसलिए हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे कई सुविधाओं के अलावा, अर्धवार्षिक HST ट्रेन टिकट के लिए भी जाना जाता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। यह टिकट हर रोज ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए फायदेमंद टिकट माना जाता है। आइए अर्धवार्षिक HST टिकट के बारे में जानते हैं।

HST ट्रेन टिकट क्या होता है?

how to get it hst train ticket

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि HST ट्रेन टिकट क्या होता है? दरअसल, HST का मतलब अर्धवार्षिक सीजन टिकट (Half Yearly Season Ticket) होता है, जिसे रेलवे द्वारा यात्री के लिए एक बेहतरीन सुविधा है। कहा जाता है कि अगर कोई यात्री नियमित यात्रा करता है, तो उसके लिए HST ट्रेन टिकट फायदेमंद साबित हो सकता है।

HST टिकट कब तक मान्य होता है?

जैसा कि आपको मालूम चल चुका होगा कि यह एक अर्धवार्षिक सीजन टिकट है यानी यह टिकट सिर्फ 6 महीने तक ही मान्य होता है। टिकट की वैलिडिटी खत्म होने के बाद उसे दोबारा बनवाना होता है। अगर आप वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी HST टिकट से यात्रा करते हैं, तो जुर्माना भरना पड़ सकता है।

एक ही रूट में मान्य होता है HST टिकट

what is hst ticket in india railway

अगर आप यह सोच रहे हैं कि HST टिकट से किसी भी रूट में यात्रा कर सकते हैं, तो आप गलत हो सकते हैं, क्योंकि HST एक ऐसा ट्रेन टिकट जिसके द्वारा एक HI रूट पर यात्रा किया जा सकता है।

जैसे-दिल्ली से गाजियाबाद या दिल्ली से सोनीपत हर रोज नौकरी के लिए ट्रेन से आना-जाना करना पड़ता है, तो उनके लिए यह टिकट फायदेमंद हो सकता है। HST टिकट बनाने में पैसा भी कम लगता है और एक बार बनवा लेने पर बार-बार लंबी लाइन में लगने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

किस कोच में यात्रा कर सकते हैं?

अर्धवार्षिक सीजन टिकट के द्वारा किस-किस कोच में यात्रा कर सकते हैं, यह जानना बहुत ही जरूरी है। अर्धवार्षिक सीजन टिकट के तहत आप सामान्य डिब्बों (जनरल कोच) में ही यात्रा कर सकते हैं। अगर आप स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करते हैं, तो पकड़े जाने पर जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:फ्लाइट में बैन हुई ये चीजें, सूखे नारियल से रस्सी तक लगा बैन...फटाफटा चेक कर लें नई लिस्ट

अर्धवार्षिक सीजन टिकट कैसे बनता है?

what is half yearly season ticket

अर्धवार्षिक सीजन टिकट बनवाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पास में स्थित रेलवे टिकट काउंटर पर जाना होगा। टिकट काउंटर पर जाने के बाद अर्धवार्षिक सीजन टिकट फॉर्म भरकर टिकट मास्टर को देना होगा, जिसके बाद रूट और तारीख के अनुसार टिकट बुक करके मास्टर दे देगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP