ग्लोबल पीस इंडेक्स द्वारा दुनिया भर के कुछ ऐसे देशों की लिस्ट जारी हुई है, जो साल 2024 में घूमने के लिए सबसे सुरक्षित बताई गई है। हर साल ट्रैवल लवर्स के लिए इस तरह का डाटा तैयार किया जाता है, जिसमें सभी देशों की परिवहन, अपराध और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए और आंकड़ों पर नजर डालने के बाद देशों को नंबर दिया जाता है।
आपको यह जानकर अफसोस होगा कि इस लिस्ट में भारत में आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है।
उत्तरी अमेरिका के देश कनाडा का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। वैसे तो इस देश में प्रवासियों लोगों की संख्या अधिक है, क्योंकि हर कोई यहां आकर बसना चाहता है। लेकिन इसके बावजूद यह देश साल 2024 में घूमने के लिए सबसे सेफ देश की लिस्ट में पहले नंबर पर आया है।
यूरोप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक देश यानी स्विट्जरलैंड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हुआ है। अगर आप साल 2024 में विदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां की खूबसूरत वादियां आपका दिल जीत लेगी।
इसे भी पढ़ें- Scuba Diving और Snorkeling में क्या होता है अंतर, जानें
यूरोप के देश नॉर्वे का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आया है। सर्दियों का मौसम नॉर्वे को लोग ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यहां का नजारा और भी ज्यादा शानदार हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-जीवन में एक बार लेना चाहते हैं स्कूबा डाइविंग का मजा, तो भारत में बेस्ट मानी जाती है ये जगह
आयरलैंड का नाम सबसे सुरक्षित देश की लिस्ट में चौथे नंबर पर आया है। अगर आप अकेले या फिर अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। यह जगह सुकून, मनोरंजन, प्रकृति और खाने के लिए भी फेमस है।
नीदरलैंड का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आया है। अगर आप किसी सेफ देश की तलाश कर रहे हैं, तो नीदरलैंड जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां एक ऐसा गांव है, जहां आपको चारों तरफ पानी नजर आएगा और बीच में घर बने होंगे। यह जगह सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं। यहां लोगों को घूमने के लिए और एक दूसरे के घर जाने के लिए बोट का सहारा लेना पड़ता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta, Youtube
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।